सम्राट गुरुदेव श्री की 49 वीं मासिक पूण्य तिथि

भगवान महावीर ने क्या कहा पुस्तक भेट

 

पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में बिराजमान मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ पाटण द्वारा त्रिस्तुतिक जैनाचार्य पूण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा की 49 वीं मासिक पूण्य तिथि मनाई गई । जीवदया के कार्यक्रम में अबोल जानवरों को हरा घास चारा एवं आयंबिल भवन में आयंबिल तप की तपस्या करवाई गई जिसमें तपस्वीयों का एवं आयंबिल भवन के सेवार्थी भाई बहनों का संघ पुजन किया गया । 

49 वीं मासिक पुण्य सप्तमी पर सुबह में आरती का लाभ पाटण सी.आई.डी. क्राईम डी, पी,आई.(D.P.I CID CRIME PATAN ) प्रभातसिंह सोलंकी एवं भाजप के शहर पुर्व उपप्रमुख संजयभाई मोदी ने लिया। इस अवसर पर सोलंकी ने मुनिराज श्री के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किए एवं धर्म चर्चा की। मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी ने उनको गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा लिखित भगवान महावीर ने क्या कहा पुस्तक भेंट की , सोलंकी जी ने किसी भी प्रकार का कार्य उनके योग्य हो वो अवगत करवाने का ओर समय समय पर मुनिराज श्री के दर्शनार्थ आकर धर्म चर्चा का लाभ लेने के भाव प्रगट किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम