कोरोना योद्धा घरेलू गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन के लिए " वैक्सीन ड्राइव"

150 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन

विनोद मिश्र / भायंदर


लोगों के घरों तक एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया है। उनको फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में गुरुवार को भायंदर पश्चिम के नगर भवन में मुफ्त कोविड के वैक्सीन लगाए गए । इस अवसर पर शिवसेना सांसद राजन विचारे, विधायक गीता भरत जैन, नगरसेवक व नेता प्रतिपक्ष प्रवीण पाटील, शिवसेना जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे,वीसी शाह गैस एजेंसी के मालिक हेमंत शाह, यशल शाह आदि मान्यवर उपस्थित थे। 

मीरा भायंदर शहर में कुल ८ गैस एजेंसी हैं। जिनमें करीब 250 डिलीवरी मैन कार्य करते हैं। जिनको दो चरणों मे टीकाकरण की जाएगी। इस अवसर पर सांसद विचारे ने बताया कि हेमंत शाह ने उनसे व विधायक जैन से पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा घर-घर एलपीजी गैस के सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन को फ्रंट लाईन वर्कर के तहत वैक्सिनेशन की जाए। शाह की इस मांग पर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से चर्चा की और उन्होंने तुरंत इसकी सहमति दे दी।

विधायक जैन ने भी इस वैक्सीन ड्राइव की सराहना की और कहा कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी तथा गैस के सिलेंडर घरों तक पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन प्रतिदिन अधिकांश लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं। ये लोग सुरक्षित रहेंगे तो कोरोना का संक्रमण नही फैलेगा और इस महामारी पर अंकुश लगेगा। कोरोना के दोनों लहर में इन लोगों ने सराहनीय कार्य किये हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम