इरोड से धारापुरम के रास्‍ते पलानी तक बड़ी रेल लाइन के लिए अनुरोध किया

कृषि व्यवस्था को व्यापक बढ़ावा मिलेगा


नई दिल्ली :-
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इरोड से धारापुरम के रास्‍ते पलानी तक नई बड़ी रेल लाइन पर चर्चा करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की।

धारापुरम के लोग लंबे समय से बड़ी रेल लाइन के लिए मांग कर रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ वहां की कृषि-अर्थव्यवस्था को व्‍यापक बढ़ावा मिल सके।

डॉ. मुरुगन ने वाराणसी से कांचीपुरम होते हुए रामेश्वरम तक के लिए एक नियमित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया। इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धरोहर शहर कांचीपुरम को रामायण सर्किट से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी।

अश्विनी वैष्णव ने इस बैठक के दौरान इन दोनों ही अनुरोधों पर विस्तारपूर्वक चिंतन-मनन किया और तमिलनाडु में रेलवे नेटवर्क के विकास एवं उन्नयन के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम