साढ़े पांच लाख लोगों का हुआ वेक्सिनेशन मीरा भायंदर में
पौने दो लाख लोगों को लगी दोनों डोज
मीरा-भाईंदर :- विगत 3 दिनों से मीरा-भाईंदर में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आयी है। विगत 3 दिन में लगभग 20 हजार लोगों को टीके लगाए गए है। किसी भी तीन दिन में यह टीके का उच्चतम आंकड़ा है। अब तक मीरा-भाईंदर में साढ़े पांच लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है जिसमें लगभग पौने 2 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा टीके की सप्लाई में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है, जिससे टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ा है। टीकाकरण अधिकारी अंजली पाटिल ने बताया कि दो दिन पूर्व एमबीएमसी को 33 हजार टीके की डोज प्राप्त हुई है।
● एमबीएमसी लगायेगी मेगा कैम्प
अंजली पाटिल ने बताया कि अगर टीके की सप्लाई यूंही जारी रही तो एमबीएमसी जल्द ही मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगायेगी। एमबीएमसी की योजना 24 घंटे टीकाकरण केंद्र शुरु करने की है। गौरतलब है कि फिलहाल मीरा-भाईंदर में लगभग 40 सक्रिय टीकाकरण केंद्र है और मनपा 20 और शुरू करने की तैयारी कर रही है।
● अब भी लग रही है लंबी-लंबी कतारें
बुधवार को एमबीएमसी ने अचानक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ऑफलाइन टीका देने की सूचना दी। सूचना जारी होने के कुछ ही घंटो के टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोगो की लंबी-लंबी कतारें लग गयी। जेसल पार्क निवासी सुरेंद्र शुक्ला बताते है कि आज उन्हें 2 महीने के प्रयास के बाद टोकन मिला है।
अंजली पाटिल ने बताया कि अगर टीके की सप्लाई यूंही जारी रही तो एमबीएमसी जल्द ही मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगायेगी। एमबीएमसी की योजना 24 घंटे टीकाकरण केंद्र शुरु करने की है। गौरतलब है कि फिलहाल मीरा-भाईंदर में लगभग 40 सक्रिय टीकाकरण केंद्र है और मनपा 20 और शुरू करने की तैयारी कर रही है।
● अब भी लग रही है लंबी-लंबी कतारें
बुधवार को एमबीएमसी ने अचानक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ऑफलाइन टीका देने की सूचना दी। सूचना जारी होने के कुछ ही घंटो के टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोगो की लंबी-लंबी कतारें लग गयी। जेसल पार्क निवासी सुरेंद्र शुक्ला बताते है कि आज उन्हें 2 महीने के प्रयास के बाद टोकन मिला है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें