संकल्प से सिद्धि प्राप्त होती है :- रजतचंद्र विजयजी

 मासक्षमण तपस्वी श्रुति व तपस्वियों का सम्मान


झाबुआ :-
तप करने के लिये मन को साधना पड़ता हे | जो मन को साध ले वह जीत जाता हे। तप से रसेन्द्रिय पर नियंत्रण  होता हे। आज की तपस्वी श्रुति शाह संकल्प की धनी है। संकल्प से ही सिद्धी मिलती हे। उन्होंने पहले दिन से ही तय कर लिया था कि मुझे यह विराट तप करना है और उस संकल्प ने उन्हें सफल बनाया। देव गुरु कृपा से शक्ति मिलती हे।उनकी इस तपस्या की हम सभी बहुत अनुमोदना करते हे। 

ऊपरोक्त विचार पूज्य मुनिराज रजतचन्द्र विजयजी म.सा.ने तप अनुमोदन समारोह मे व्यक्त किये। मुनि श्री ने बताया कि गुजरात से नंदलाल जी 1950 में सर्वप्रथम झाबुआ मालवा में आए थे। वहां से इस परिवार ने धीरे-धीरे प्रगति की आज वटवृक्ष ग्रुप में सफलता प्राप्त की है ।हमारा आशीर्वाद इसी तरह से शाह परिवार आगे भी सफल बनते रहो। आज कु.श्रुति महेश शाह,के 31उपवास मोना संतोष रूनवाल , गौतम मुकेश संघवी के 11 उपवास पूर्ण हुए | उनकी तपस्या की भी अनुमोदना पूज्य मुनिश्री ने की। सुबह श्रुति महेश शाह के निवास स्थान से वरघोड़ा निकला |रथयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बावन जिनालय पहुंची।यहां पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सुरीजी म.सा.के तस्वीर के समक्ष बाबूलाल चंदूलाल शाह परिवार ने दीप प्रज्जवलित किया। श्रुति शाह को बहुमान का तिलक लगाने का लाभ  कु.टीसा सूर्य प्रकाश कोठारी ने 8 उपवास से लिया। माला पहनाने का लाभ दिलीप संघवी ने 5 उपवास से लिया। इसके बाद लाभार्थी शाह परिवार के सदस्यों का बहुमान गुरु समर्पण चातुर्मास समिति की और से समस्त सदस्योंने बारी बारी से किया।

श्री संघ की और से अभिनंदन पत्र का वांचन संजय मेहता और चातुर्मास।समिति की और से अभिनंदन पत्र क़ा वांचन डॉ. प्रदीप संघवी ने किया/ पूज्य गुरुभगवंतों ने  श्रुति शाह को महावीर प्रभु की मरकच रत्न की परिकर युक्त मनोहारी  प्रतिमा भेंट की। चातुर्मास समिति की और से श्रुति को सोने का सिक्का और अन्य तपस्वी को चाँदी का सिक्का अनुमोदना स्वरूप भेट किया। इसके बाद सभी तपस्वी क़ा बहुमान श्रीसंघ, हेमेंद सूरी मण्डल, परिषद परिवार,जैन सोशल ग्रूप , नवकार ग्रूप, मालवा महासंघ ,भारतीय जैन संगठना आदि संस्थाओं ने किया। संचालन मनोज जैन मनोकामना ने किया। 

जीतविजयजी म.सा. ने बताया कि आगामी 15 एवं 16 सितंबर को कु. प्रिया राजेंद्र जी राठौड़ के 21 उपवास की तप अनुमोदना में भव्य चौविसी,वरघोड़ा धर्मसभा , बहुमान व स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है।  20 सितंबर को  चैत्य परिपाटी का आयोजन ऋषभदेव जिनालय से महावीर बाग तक का होगा। जहां प्रवचन धर्मसभा भक्ति भावना एवं स्वामीवात्सल्य के आयोजन होंगे । जिसके लाभार्थी जयेश हस्तीमल संघवी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम