' मीरा-भायंदर दर्शन ' पत्रिका का ' रजत जयंती समारोह' आज

एक संपूर्ण पत्रिका हैं ,'मीरा- भायंदर दर्शन

मीरा - भायंदर दर्शन पत्रिका का शहर में अलग स्थान है।कोई विषय इसमें अछूता नही हैं।देश के सम्मानित लेखकों के आर्टिकल इसमें पढ़ने मिलते हैं।देश मे प्रकाशित होनेवाली किताबों की जानकारी इससे मिल जाती हैं।मेरे भायंदर दर्शन परिवार को बहुत बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना।

दीपक आर जैन,

संपादक :- शांति वल्लभ टाइम्स

भायंदर:- भायंदर से विगत 25 वर्षों से प्रकाशित हो रही हिंदी मासिक पत्रिका " मीरा-भायंदर दर्शन " के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कोविडकाल में ' सरकारी-नियमों को ध्यान में रखकर ' सोसल डिसटसिंग ' का पालन करते हुवे रविवार, 12 सितंबर 2021 को भायंदर ( पश्चिम ) स्थित माहेश्वरी भवन में ' रजत जयंती समारोह'मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि के रूप में ' मीरा-भायंदर महानगरपालिका ' की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, उप-महापौर हसमुख गहलोत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रमुख वक्ता के रूप में हिंदी दैनिक ' नवभारत टाइम्स ' मुम्बई के सहायक संपादक हरि मृदुल, हिंदी ' महानगर ' के कार्यकारी संपादक राघवेंद्र द्विवेदी ,  हिंदी सामना के  संपादक ' अनिल तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के ' मंच का संचालन ' पत्रकार देवेंद्र पोरवाल करेंगे। ' पत्रिका के संपादक ' वैभव श्रीवास्तव हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम