पुडुचेरी से सेवानिवृत्त हेतु राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव

 एक सदस्य का कार्यकाल अक्टूबर 2021 को पूरा

केन्‍द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी से निर्वाचित राज्‍यसभा के एक सदस्‍य का कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति के कारण अक्‍टूबर2021 में पूरा हो रहा है। इसका विवरण इस प्रकार है :- 

केन्‍द्रशासित प्रदेश का नाम

सदस्य का नाम

सेवानिवृत्ति की तिथि

पुडुचेरी

 एन. गोकुलकृष्‍णन

06.10.2021

 2. आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपरोक्त रिक्ति को भरने के लिए केन्‍द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी से राज्यसभा का द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः -

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथियां

1.

अधिसूचना जारी

15 सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

2.

नामांकन की अंतिम तिथि

22  सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

3.

नामांकन पत्रों की जांच

23  सितम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

4.

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

27  सितम्‍बर, 2021 (सोमवार)

5.

मतदान की तिथि

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार)

6.

मतदान का समय

09:00 पूर्वाह्न- 04:00 अपराह्न

7.

मतगणना

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार) 05:00 अपराह्न

8.

तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न होगा

06 अक्‍टूबर, 2021 (बुधवार)

  1. निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड -19 के व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं,  साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा हाल में 04.09.2021 को प्रेस नोट के पैरा-13 में शामिल दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैंजो लिंक https://eci.gov.in/files/file/13681-schedule-to-fill-casual-vacancy-and-adjourned-poll-in-the-assembly-constituencies-regarding/ पर उपलब्ध हैं। ये पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए यथाप्रयोज्‍य लागू हैं।

4. पुडुचेरी सरकार के मुख्य सचिव को उपर्युक्‍त द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए प्रबंध करते समय कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए केन्‍द्रशासित प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया जा रहा है।

*****


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम