बेंगलूरु की धरा पर 4250 आयंबिल का भव्य आयोजन

बेंगलूरु की धरा पर  4250 आयंबिल का भव्य आयोजन

आचार्य श्री हीरविजयसूरीश्वरजी की 425 वी  पुण्यतिथि पर घर घर आयम्बिल 

बेंगलूरु  :- जिनशासन सरताज,जगदगुरु आचार्य श्री हीरविजयसूरीश्वरजी की 425 वी पुण्यतिथि के अवसर पर बेंगलूरु में  हर घर आयंबिल, घर घर आयंबिल का आयोजन किया गया हैं। ज्ञात हो गुरुदेव हीरविजयसूरीश्वरजी म.सा.के प्रतिबोध के बाद मुग़ल सम्राट अकबर ने जीवदया का पालन किया और करवाया।  

श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट,राजाजी नगर के तत्वावधान में 17 सितंबर,2020 को गुरुदेव की 425 वी पुण्यतिथि के अवसर पर  परम पूज्य आचार्य वर्धमानसागर सूरीश्वरजी म.सा. व समस्त गुरुभागवंतो के पावन सान्निध्य में 4250 आयंबिल एवं समस्त जिनालयों में भव्य अंग रचना की जाएगी।इस संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी मुनि श्री चरणभूषण विजयजी के आशीर्वाद से स्व. मंछीबाई केसरीमलजी भिलोसा वोरा परिवार ने लिया हैं। आयोजन के सहयोगी टीम गुर्वाजा हैं।   

 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम