गार्ड अदला-बदली समारोह 9 अक्टूबर से शुरू होगा

 

नयी दिल्ली :- गार्ड अदला-बदली समारोह 9 अक्टूबर, 2021 से फिर से शुरू हो जाएगा, जो कोविड-19 महामारी के चलते बंद कर दिया गया था। यह समारोह हर शनिवार (सरकारी अवकाशों को छोड़कर) सुबह 8 बजे और सुबह 9 बजे के बीच होगा।

पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराने पर इसे देखने के लिए प्रवेश मिलेगा, जो https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/पर कराई जा सकती है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप