अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज का रिजल्ट 93 प्रतिशत

अजीत सिंह प्रथम क्रमांक


भायंदर :- पिछले 33 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के 12 वी कक्षा (
एचएससी ) का इस वर्ष का  रिजल्ट 93 प्रतिशत  रहा हैं।महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड ने आज परिणाम घोषित किये हैं।


कॉलेज की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने बताया कि प्रथम अजीत सिंह 90.17%,क्रिश विश्वकर्मा 81.17% दृतिय तथा 70.33% के साथ माछी किंजल तृतीय स्थान पर रही हैं।कुल 24 विद्धार्थी परीक्षा में बैठे थे।अजीत ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचर्स व माता पिता को दिया हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप