संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या यह नेता नही जानते कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है

चित्र
शहर को भारी पड़ सकती है यह "राजनीति" तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे शहर के नेता नहीं देखा जा रहा है कोविड-नियमों का पालन कार्यक्रमों में दुकानदारों-फेरीवालों पर कार्रवाई, 'नेताजी' को छूट मीरा-भाईंदर :- मीरा-भाईंदर के नेता शहर में तीसरी लहर को खुला निमंत्रण दे रहे है। एक तरफ प्रशासन तीसरी लहर के खतरे को देखते हुये नयी उपाययोजना बना रहा है वही दूसरी तरफ शहर के राजनेता और जनप्रतिनिधि प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है। शहर में रोजाना जनप्रतिनिधि और नेतागण ऐसे कार्यक्रम कर रहे है या फिर उनमें शिरकत कर रहे है जहाँ खुलेआम कोविड-नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नियमों के उल्लंगन में शहर के सांसद, विधायक, महापौर से लेकर सभी नगरसेवक और अन्य नेता शामिल है। इस कड़ी में शहर का कोई भी राजनीतिक दल पीछे नही है। ● पहली तस्वीर विधायक गीता जैन के हाथों एक टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के आयोजकों का लक्ष्य टीका लगाने से ज्यादा विधायक के साथ बिना मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के फ़ोटो खिंचाने में था। समर्थकों की चाह में विधायक भी भूल गयी कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। ● दूसरी तस्वीर

मौत भी डरा नहीं पाई इन कोरोना योद्धाओं को

चित्र
 इनके जज्बे को सलाम... ●  अब तक 3000 से अधिक मृतकों का किया दाह-संस्कार ●  जब लगा डर के आगे ही जिंदगी है मीरा-भाईंदर :-  कोरोनाकाल के विगत डेढ़ साल में कोरोना योद्धा के रूप में आप डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी इत्यादि से रूबरू हुए होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे कोरोना योद्धाओं से रूबरू करवाएंगे जिनके काम को अभी तक वो सम्मान नही मिला है जिसके वे हकदार है। मीरा-भाईंदर मनपा के शवविच्छेदन केंद्र व शवगार में कार्यरत कर्मचारी असली मायने में कोरोनायोद्धा है। जब किसी कोरोना मृतक के शरीर को उसका कोई परिजन छूने को तैयार नही होता था तब इन्ही कर्मचारियों ने उनका दाह-संस्कार किया था। सरकारी आंकड़े कुछ भी कहे लेकिन इन योद्धाओं ने अब तक 3000 से अधिक मृतकों का अंतिम संस्कार किया है। ● जब लगा डर के आगे ही जिंदगी है मनोज सिंह इन कर्मचारियों के सुपरवाइजर है।वे कहते है कि पहले तो 7-8 लोग मृतकों के अंतिम संस्कार का काम करते थे लेकिन दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया था। वे कहते है कि लोग आते थे और डर के कारण दो-तीन दिन काम करके चले जाते थे। मनोज बताते है कि 25 से ज्यादा लोग 10-15 दिन में ही काम छोड़कर चले गये। अंततः

भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को ’भारत रत्न’ अब तक क्यों नहीं?

चित्र
  हुसैनीवाला में  समाधिस्थल को भी विकसित करें केंद्र सरकार हमारे हिंदुस्तान में कलंकितों और घोटालेबाजों को भी खैरात की तरह पद्म सम्मान बांटे जाने का इतिहास है। और सचिन तेंडुलकर जैसे पैसे लेकर खेलनेवाले को भी क्रिकेट के लिए भारत रत्न दिया जा सकता है। ऐसे में हार्दिक पटेल का यह सवाल बेहद महत्वपूर्ण है कि अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को अब तक ङ्कभारत रत्नङ्ख क्यों नहीं? लेकिन कोई सुने तब न! -निरंजन परिहार आप चाहें, तो हार्दिक पटेल की भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को ’भारत रत्न’ से सम्मनित करने की मांग को विशुद्ध राजनीतिक चाल कह सकते हैं, और चाहें तो एक युवा नेता की राष्ट्रीय स्तर पर छा जाने की महत्वाकांक्षा भी मान सकते हैं। लेकिन हार्दिक पटेल की इस बात में दम है, यह तो आपको भी मानना ही पड़ेगा। हमारे हिंदुस्तान में बड़े पैमाने पर माना जाता है कि क्रिकेट अंग्रेजों की देन है, इसलिए हमारे लिए यह गुलामी का प्रतीक खेल है। लेकिन फिर भी कमाने के उद्धेश्य से पैसे लेकर क्रिकेट खेलने के बावजूद जब सचिन तेंडुलकर को देशभक्त बताकर राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया सकता है, तो अपना सर्वस्व न

युग दृष्टा थे आचार्य तुलसी :- मुनि अर्हत कुमार

चित्र
मुनि अर्हत कुमार का 60वां जन्मदिन मनाया मदुरै ( Dindigul Tn.) :- हर व्यक्ति धरती पर जन्म लेता है और उनमें से कुछ शख्श अपने रचनात्मक कार्यों द्वारा जग में अमिट छाप छोड़ देते हैं। उसी कड़ी में एक नाम है युग दृष्टा आचार्य  तुलसी। आचार्य तुलसी का बोलता जीवन था। उन्होंने अपनी  सृजनात्मक व रचनात्मक शैली से दुनिया को नयी  राह दिखाकर एक अनोखा काम किया। युवा अवस्था में दीक्षा का वरण कर 22 वर्ष की छोटी अवस्था में तेरापंथ जैसे अद्वितीय धर्म संघ का दायित्व संभाल लिया। गुरुदेव तुलसी ने जो भी सतरंगी सपने संजोए उन सभी को साकार  किया, उन्होंने मानव को मानवता का आकार दिया। उनकी आंखों में शनि था। कठिन से कठिन परिस्थितियां भी उनके फौलादी साहस से टकराकर अपना अस्तित्व खो देती थी। उनका अनुशासन का तरीका  अपने आप में अद्भुत था। उनकी चिंतन की शैली विलक्षण थी। हम सब उनके आदर्शों पर चलकर  अपने जीवन का नव निर्माण करें, कल्याण करें।  उपरोक्त विचार शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार ने आचार्य श्री तुलसी के महाप्राण दिवस पर श्री वि कॉलेज डिंडीगुल में श्रदालुओ के बीच व्यक्त किए। मुनि श

प्रधानमंत्री ने तीरंदाजी विश्व कप में विलक्षण प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

चित्र
  इस क्षेत्र में आने वाली प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगे ये खिलाड़ी नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में विलक्षण प्रदर्शन के लिए दीपिका कुमारी, अंकिता भाकत, कोमलिका बारी, अतनु दास और अभिषेक वर्मा को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “पिछले कुछ दिनों ने विश्व कप में हमारे तीरंदाजों का विलक्षण प्रदर्शन देखा है। @ImDeepikaK, अंकिता भाकत, कोमलिका बारी, अतनु दास और @archer_abhishek को उनकी सफलता के लिए बधाई, जो इस क्षेत्र में आने वाली प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगे।”

बाबासाहेब के मूल्यों और आदर्शों के अनुसार राष्ट्र का निर्माण हो

चित्र
राष्ट्रपति ने लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया लखनऊ :- रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारी सच्ची सफलता बाबासाहेब के मूल्यों और आदर्शों के अनुसार एक समाज और राष्ट्र का निर्माण करने में है। उन्होंने कहा कि हमने इस दिशा में प्रगति की है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। वे आज (29 जून 2021) लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के बहु-आयामी व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके बहुमूल्य योगदान से उनकी असाधारण क्षमता और योग्यता का परिचय मिलता है। डॉ. आंबेडकर न केवल एक शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, पत्रकार, समाज-शास्त्री व समाज-सुधारक थे, बल्कि उन्होंने संस्कृति, धर्म और अध्यात्म के क्षेत्रों में भी अपना अमूल्य योगदान दिया।  राष्ट्रपति ने कहा कि बाबासाहेब के विजन की चार सबसे महत्वपूर्ण बातें नैतिकता, समानता, आत्मसम्मान और भारतीयता है। इन चारों आदर्शों तथा जीवन मूल्यों की झलक बाबा साहब के चिंतन एवं कार्यों में दिखाई देती है। उनकी सांस्कृतिक

बांग्लादेश की मुक्ति के लिए 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती

चित्र
वायुसेना प्रमुख की बांग्लादेश यात्रा नई दिल्ली :- वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को उनके समकक्ष एयर मार्शल शेख अब्दुल हन्नान, बीयूपी एनएसडब्ल्यूसी एफएडब्ल्यूसी पीएससी, जीडी (पी), बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख द्वारा 28 जून 2021 को जाशोर में बांग्लादेश वायु सेना अकादमी (बीएएफए) में 'प्रेसिडेंट परेड 2021' के अवसर पर पासिंग आउट परेड और कमीशनिंग समारोह की समीक्षा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। बांग्लादेश की मुक्ति के लिए 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती को देखते हुए यह दो दिवसीय यात्रा बेहद महत्वपूर्ण रही। यह अवसर पहला उदाहरण भी है जब किसी विदेशी प्रमुख को मुख्य अतिथि के रूप में परेड की समीक्षा करने के लिए आमंत्रित किया गया था- यह आमंत्रण भारत एवं बांग्लादेश और उनके सशस्त्र बलों के बीच मित्रता और विश्वास के मजबूत संबंधों की पुनः पुष्टि करता है। परेड के दौरान स्नातक प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने उत्कृष्ट परेड के लिए उनकी सराहना की और सैन्य स्तर पर बातचीत के सभी पहलुओं में तेजी से हो रही प्रगति का उल्लेख किया जिसमे

जैन धर्म की बदनामी करनेवाले अनोप मंडल के विरुद्ध 'अभी नहीं तो कभी नहीं' का ऐलान

चित्र
राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ का 43वां स्थापना दिवस मुंबई : - जैन धर्म के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाने वाले अनोप मंडल के विरुद्ध जैन समाज ने खुली जंग का ऐलान किया है। राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के 43 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक विशेष समारोह में महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राज के पुरोहित के अभिनंदन अवसर पर  जैन समाज के विशिष्ट लोगों ने अनोप मंडल के विरूद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है।  इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं सत्कार मूर्ति राज के पुरोहित ने कहा कि अनोप मंडल को 'अभी नहीं तो कभी नहीं' के तहत ही करारा जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अनोप मंडल जिस तेजी से देश भर में अपनी ताकत दिखाता जा रहा है, उसे आने वाले दिनों के बड़े खतरे के रूप में देखना चाहिए, तभी इस समाज विरोधी संगठन पर शिकंजा कसा जा सकता है। समारोह में  प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका समाजसेवी एवं उद्यमी कांति मेहता नगरसेवक आकाश पुरोहित एवं संस्था के महामंत्री सुकन परमार मंच पर पुरोहित के साथ थे।  रेल सेवाओं के विकास एवं वि

प्रभाकर सूरीश्वरजी का चातुर्मास ठाणे में

चित्र
16 जुलाई को होगा प्रवेश ठाणे :- श्री राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री दक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के कृपापात्र सुरिमंत्र आराधक,ज्योतिष विशारद आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास ठाणे में होगा। श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर, टेम्भी नाका में प्रवेश शुक्रवार  16 जुलाई को होगा। गुरुदेव के साथ मुनिराज महापद्म विजयजी व मुनि श्री पद्मविजयजी म.सा.का भी प्रवेश होगा।

पद्मसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास गांधीनगर में

चित्र
18 जुलाई को चातुर्मास प्रवेश गांधीनगर :- जिनशासन की उज्ज्वल परंपरा के महान शासन प्रभावक,राष्ट्र संत,अनेक तीर्थो के विकास प्रेरक परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.आदि श्रमण - श्रमणीवृंद का चातुर्मास गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होगा। गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन देरासर के तत्वावधान में रविवार 18 जुलाई को संपन्न होगा।राष्ट्र संत के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।यह जानकारी पन्यास प्रवर श्री प्रशांत सागरजी म.सा.ने दी।

अजितशेखर विजयजी का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
चातुर्मास प्रवेश 2 जुलाई को होगा भायंदर :- कच्छ वागड़ देशोद्धारक ,गच्छाधिपति आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छनायक आचार्य श्री कल्पतरु सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती उपाध्याय प्रवर श्री अजितशेखर विजयजी म.सा का चातुर्मास भायंदर के बावन जिनालय में होगा। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ में उपाध्याय प्रवर के साथ 99 ओलिजी के आराधक तपस्वी मुनिराज श्री अजितवीर्य विजयजी म.सा. तथा बहनों को आराधना हेतु साध्वी शीलवतिश्रीजी,साध्वी हर्षोज्वाला श्रीजी का भी प्रवेश होगा।चातुर्मास को लेकर लोगों में उत्साह हैं। गुरुभगवंतों का चातुर्मास प्रवेश शुक्रवार 2 जुलाई को श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर, 90 फीट रोड से सुबह 7 बजे होगा।इस अवसर पर कच्छ वागड़ समुदाय के आचार्य श्री कीर्तिरत्न सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री हेमचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री आनंदवर्धन सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री अनंतयश सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री आत्मदर्शन सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर आयंबिल तप की आराधना करवाई जाएगी।

अवैध खनन पर कड़क कार्यवाही करें :- जिलाधिकारी

चित्र
राजस्व व जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पाली, 28 जून। जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में अवैध खनन के विरूद्ध आवश्यक एवं पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए गठित की गई टीमों को सक्रिय रहकर अपने अपने क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सख्त कार्यवाही करने को कहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन से राजस्व संबंधी गतिविधियां प्रभावित होती है ऐसे में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना जरूरी है। जिला कलक्टर अंश दीप सोमवार सवेरे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व व जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में बड़े खनन तथा खनन संबंधी अवैध गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। उन्होंने ऐसी गतिविधियां रोकने के लिए पुलिस जाप्ते की मदद लेने को भी कहा। जिला कलक्टर ने रानी, जैतारण व रोहट क्षेत्र में खनन गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए परिवहन विभाग की भी बड़ी भूमिका है ऐसे में परिवहन विभाग के साथ राजस्व, खनन व पुलिस विभाग आपसी समंवय से कार्य करते हुए अवैध गतिविधियों की रोकथाम करें। इस

एसईसी ने की 2600 करोड़ के निवेश की अनुशंषा

चित्र
  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 34वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक 60 हजार से अधिक रोजगार के अवसर होंगे सृजित जयपुर, 28 जून। मुख्य सचिव  निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को हुई स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की 34वीं बैठक में कस्टमाइज्ड पैकेज के लिए करीब 2600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की सिफारिश की गई। ज्वैलरी, ग्लास, टैक्सटाईल, आई-वियर  और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित इन प्रस्तावों से राज्य में 60 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बैठक में उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने कहा कि राज्य में औद्यौगिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं और इसे देखते राज्य सरकार उद्योगों और व्यवसायों की उन्नति को सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी ने इन प्रस्तावों की अनुशंषा की है। रिप्स 2019 निवेश प्रोत्साहन में देश की पंसदीदा स्कीम बनती जा रही है। एसईसी की अनुशंषा के बाद इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले निवेश बोर्ड में रखा जाएगा। बैठक में फ्रांस की सेंट गोबेन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेंट गोबेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ता

प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों पर ट्वीट

चित्र
  चिकित्सा अवसंरचना में निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर किसानों, छोटे उद्यमियों और स्वरोजगार करने वालों के लिए कई पहल की गईं इन उपायों से आर्थिक गतिविधियां तेज करने, उत्पादन व निर्यात बढ़ाने और रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी : प्रधानमंत्री इन उपायों से हमारी सरकार की सुधारों को जारी रखने की प्रतिबद्धता का पता चलता है : प्रधानमंत्री नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा आज घोषित उपायों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने, उत्पादन और निर्यात बढ़ाने एवं रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी। उन्होंने बच्चों, किसानों, छोटे उद्यमियों और स्वरोजगार में लगे लोगों के स्वास्थ्य व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया। कई ट्वीट्स के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज घोषित उपायों से विशेष रूप से सेवाओं की कमी वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, चिकित्सा अवसंरचना में निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और महत्वपूर्ण मानव संसाधन में बढ़ोतरी होगी। इसमें हमारे बच्च

मीरा भायंदर मनपा की नई टैक्स नीति से व्यापारी नाराज

चित्र
मनपा ने 'अतिरिक्त (अनिधिकृत) निर्माणकार्य' पर लगाया 'टैक्स' 2015-2021 तक वसूला जायेगा 'टैक्स' व्यापारियों ने की 'टैक्स' को रद्द करने की मांग   मीरा-भाईंदर :- मीरा - भायंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) की नई टैक्स नीति से मीरा-भाईंदर के व्यापारियों में नाराजगी पसर रही है। व्यापारिक संगठनों ने नयी टैक्स नीति को रद्द करने की मांग की है। गौरतलब है इस वर्ष से मीरा-भाईंदर मनपा ने राज्य सरकार वर्ष 2017 में जारी आदेश के अंतर्गत 'अतिरिक्त निर्माणकार्यों' पर टैक्स के रूप में जुर्माना लेना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 'अतिरिक्त निर्माणकार्यों' पर टैक्स की दर सामान्य टैक्स से 2 से 3 गुना अधिक है। ● क्या है पूरा मामला एक उदाहरण से समझते है। उदयसिंह राजपूत का भाईंदर पूर्व में एक गाला है। मनपा के टैक्स विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इस गाले का क्षेत्रफल 472 वर्ग फीट है। राजपूत अभी तक इस गाले का संपत्ति-कर 472 वर्ग फीट के हिसाब से ही भरते थे। अब मनपा द्वारा किये गए सर्वेक्षण के में इस गाले को 572 वर्ग फीट पाया गाया। यानी इस गाले में 125 वर्ग फीट का 'अतिरिक्

'डेल्टा वैरिएंट' को लेकर मीरा-भाईंदर मनपा सजग

चित्र
रविवार के दिन आयुत्त ने बुलाई आपातकालीन बैठक मीरा-भाईंदर :- डेल्टा वैरिएंट से होने वाली तीसरी लहर की आशंका को लेकर मीरा-भाईंदर मनपा सजग हो गयी है। मीरा-भाईंदर में तैयारियों को लेकर रविवार को आयुत्त दिलीप ढोले ने एक आपातकालिन बैठक बुलाया। बैठक में अतिरिक्त आयुत्त विजयकुमार मह्साल, उपायुक्त मारुति गायकवाड़, वैधकीय उपायुक्त संजय शिंदे व अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे। बैठक में आयुत्त ने सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश देते हुए और सख्ती से नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक प्रभाग में दिन में 5-7 बार पेट्रोलिंग का आदेश दिया है। इसके अलावा सब्जीमंडी, सुपर मर्जेट व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सख्ती का आदेश दिया है। ● टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर आयुक्त ने प्रत्येक प्रभाग में आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाने को कहा है। उन्होंने प्रत्येक प्रभाग में प्रतिदिन 1200-1500 टेस्ट करने की बात कही। इसके अलावा सभी कोविड केअर सेंटर और अस्पताल को 'डेल्टा वैरिएंट' के तहत सुसज्जित करने को कहा है। ● वसई-विरार ने बढ़ाई चिंताएं मीरा-भाईंदर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन मीरा-भाईंदर से सटी

सरपंच परिषद के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की

चित्र
मुंबई में सरपंच भवन बनाने की मांग मुंबई :- सरपंच परिषद के 154 सदस्यीय कमेटी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी से परिषद के प्रदेशाध्यक्ष दत्ता काकड़े के नेतृत्व में सोमवार को मुलाकात कर विविध विषयों पर चर्चा की। राज भवन में हुई मुलाकात में उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली राशि का खर्च गांवों के विकास हेतु व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में खर्च की जाएं।मुंबई में सरपंच भवन का निर्माण व कोरोना से मरे 35 के आसपास सरपंच के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग भी प्रतिनिधि मंडल ने की। इस अवसर पर  सरपंच परिषद मुंबई के विश्वस्त अविनाश आव्हाड ,  राजाराम पोतनिस ,  आनंद जाधव ,अश्विनीताई थोरात सहित 6 महिला सरपंच भी उपस्थित थी।

मेरी 100 वर्षीय मां ने भी लगवाया टीका :- प्रधानमंत्री

चित्र
  अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए सीए अच्छी और सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं ओलंपिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई मन की बात की 78वीं कड़ी में बताया प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली :-  अक्सर‘मन की बात’ में, आपके प्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए, मैं आपसे प्रश्न करूँ।तो, ध्यान से सुनिए मेरे सवाल। ..ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण मेडल जीतने वाला पहला भारतीय कौन था? ..ओलंपिक के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं? ...ओलंपिक में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं? कुछ इस तरह प्रधानमंत्री ने आज 'मन की बात' की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि  आप मुझे जवाब भेजेंन भेजें, पर MyGov में ओलंपिक पर जो प्रश्न है, उसमें प्रश्नों के उत्तर देंगे तो कई सारे इनाम जीतेंगे। ऐसे बहुत सारे प्रश्न MyGov के ‘Road to Tokyo Quiz ’ में हैं। आप ‘Road to Tokyo Quiz’ में भाग लें। भारत ने पहले कैसा प्रदर्शन किया है ? हमारी ओलंपिक के लिए अब क्या तैयारी है ?- ये सब ख़ुद जानें और दूसरों को भी बताएं।उन्होंने सब से आग्रह किया कि  इस क्विज कॉम्पिटिशन में ज़रुर हिस्सा ले। म