वक़्त और शतरंज

वक़्त और शतरंज दोनों ही एक जैसे है,
वक़्त कभी रुकता नहीं, 
और शतरंज कभी रुकने देती नही
वक़्त कभी किसी का होता नहीं, 
और शतरंज किसी का होने देती नही। 
वक़्त कभी हंसता नहीं, 
और शतरंज कभी हसने देती नही। 
वक़्त कभी मिलता नहीं,
और शतरंज कभी मिलने देती नही। 
वक़्त की बिसात में कुछ समझता नहीं,
और शतरंज की बिसात कुछ समझने देती नही। 

सूरज नंदोला

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप