सूर्य ग्रहण की आराधना अवश्य करें
भारत में दिखेगा रविवार को सूर्य ग्रहण
कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.
•दिनांक :- 21/6/2020, (रविवार)....
• श्रेष्ठसमय :- सुबह 10:30 से 12:30 तक
• जाप मंत्र :- -ॐ ह्रीँ श्रीँ पद्मप्रभ सूर्याय नम:
• उपरोक्त मंत्र की सूर्यग्रहण के समय में कम से कम 12 माला गिननी है... अनुकूलता और स्थिरता हो तो ज्यादा जाप करना भी लाभदायक है.(108 वाली माला गिननी है)
• पूर्वाचार्य प्रदत्त, सूर्यग्रहण में जाप करने योग्य, सर्वमनोकामना पूरक, सर्व उन्नतिदायक एवं विघ्नहर्ता यह मंत्र का जाप अद्भुत परिणामदायक है....
• याद रहे यह आराधना से पहेले एवं आराधना के पश्चात् स्नानादि से शुद्ध होना जरुरी है. ग्रहणकाल में कुछ भी खाना - पीना नही है. पानी भी नही पीना है....
• संकल्प, शुभभाव एवं श्रद्धा पूर्वक की गई यह आराधना निश्चित ही लाभदायक बने यही मंगल आशीर्वाद....
-लेखक तपागच्छाधिपति आचार्य श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक हैं.
सभी गुरुभक्तो को खुब खुब धर्मलाभ - आशीर्वाद...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें