महामंत्र नवकार जाप का वर्ल्ड रिकॉर्ड

1अरब,12 करोड़,9लाख,53 हजार,816 महामंत्र के जाप

मुंबई:- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीर्वाद से व गुरुदेव के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा. के कुशल मार्गदर्शन में नवकार परीवार द्वारा आयोजित महामंत्र नवकार जाप शुरू हुए और जिनशासन के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाये ऐसा विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ.  इस जाप में आज पुरी दुनिया भर से 1अरब,12 करोड़,9लाख,53 हजार,816 जाप करते हुये जिनशासन प्रेमियों ने कोरोना मुक्त विश्व की कामना की. 
इस जाप कार्यक्रम में राष्ट्र संत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.,परम पूज्य राजयश सूरीश्वरजी,प्रखर प्रवचनकार परम पूज्य आचार्य श्री रत्नसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.,परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.,परम पूज्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.,परम पूज्य गच्छाधिपति,वर्षीतप आराधक आचार्य श्री गुणोदयसागर सूरीस्वरजी म.सा.,परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.,तपस्वी रत्न परम पूज्य आचार्य श्री हंसदर्शन सूरीश्वरजी,परम पूज्य नम्रमुनि म.सा. ने नवकार महामंत्र की महिमा का वखान किया. गुरुदेवों ने कहा की जो श्रद्धा से एक नवकार भी गिन ले वह भवपार हो जाते हैं.

ज्ञात हो सभी समुदाय के गच्छाधिपति,आचार्य,साधु-साध्वीजी भगवन्तों ने अपने मेसेज,वीडियो के माध्यम से नवकार जाप में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आग्रह किया था.
नवकार परिवार के प्रमुख व इस पूरे कार्यक्रम के लाभार्थी धर्मेशभाई कांतिलालजी निसर परिवार ने सभी  साधु-साध्वी भगवन्तों व जाप में शामिल होनेवाले सभी आराधक परिवारों का आभार माना हैं. उन्होंने कहा की वे नवकार परिवार के सभी सदस्यों का भी दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिनके बिना यह संभव नहीं होता. यह जानकारी जाप समिति के सदस्य भरत एन कोठारी ने दी. 
      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम