लेखेंद्र सूरीश्वरजी का चातुर्मास शंखेश्वर में

धम्म ध्यानम चातुर्मासं 2020
शंखेश्वर तीर्थ:- परम पूज्य कोकण केशरी आचार्य देवेश श्री विजय लेखेंद्र सुरीश्वरजी म.सा. को अनेक श्री संघो द्वारा चातुर्मास की विनती हुई किन्तु कोरोना महामारी के विषम काल मे उन्होंने श्री पार्श्व पद्मावती गुरु लक्ष्मण ध्यान केंद्र ट्रस्ट मंडल की विनती को स्वीकार करते हुए श्री शंखेश्वर महातीर्थ में चातुर्मास करने की घोषणा की
हैं.उनके साथ जप तप निष्ठ मुनिराज श्री ललितेश विजय जी म.सा आदि ठाणा 3 का भी चातुर्मास होगा.
उनके अलावा साध्वी श्री तरुण प्रभा श्री जी म.सा.,शासन ज्योति साध्वी श्री अनंत गुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 7
का चातुर्मास श्री पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ गुरु लक्षमण ध्यान केंद्र शंखेश्वर में होगा.
चातुर्मास प्रवेश  प्रवेश 29 जून  को प्रातः 9 बजे संपन्न होगा.चातुर्मास के आयोजक एवं निमंत्रक श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ गुरु लक्ष्मण ध्यान केंद्र ट्रस्ट मंडल शंखेश्वर हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम