बालयोगी युवासंत मुनि श्री108श्रुतधरनंदी का चातुर्मास भायंदर में

कलश स्थापना 5 जुलाई को
भायंदर:-परम पूज्य भारत गौरव गणाधिपति गणधराचार्य श्री 108 कुंथुसागरजी महाराज के प्रिय शिष्य बालयोगी युवासंत मुनि श्री 108श्रुतधरनंदी जी का चातुर्मास श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भायंदर (वेस्ट) में होगा. उनके चातुर्मास को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल हैं. आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट व सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा व कलश स्थापना 5 जुलाई को होगा. प्रवेश सादगीपूर्ण सम्पन्न होगा व अनुकूलतानुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर जानकारी दी जाएगी. भायंदर में आपका यह प्रथम चातुर्मास हैं.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम