आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास भीनमाल में

17 साल बाद भीनमाल को मिला लाभ
भीनमाल:- सौधर्म ब्रहत्त तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक संघ के आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का इस वर्ष 2020 का चातुर्मास भीनमाल (राजस्थान) में होगा।
 आहोर (राजस्थान) में विराजित परम पूज्य आचार्य देवेश ने  भीनमाल श्री संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुनः की गई विनती के पश्चात चातुर्मास की स्वीकृति प्रदान की है।
आचार्यश्री के चातुर्मास हेतु पुनः विनती करने एवं जय बुलाने गए श्री भीनमाल सकल संघ के प्रतिनिधिमंडल में मदनराज देवीचंदजी जैन, दौलतराज बाबूलालजी बाफना, सोहनराज जेठमलजी बाफना, देवीचंदजी सांवलचंदजी चंदन,व पृथ्वीराज बाबूलालजी बाफना आदि सम्मिलित थे।
ज्ञातव्य है पूज्य आचार्यश्री का चातुर्मास पूर्व में बाकरा रोड तीर्थ हेतु घोषित हुआ था परंतु कोरोना महामारी एवं देश काल की परिस्थितियों के मद्देनजर इसे परिवर्तित कर भीनमाल किया गया है।भीनमाल संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व में राणकपुर तीर्थ एवं बाकरा रोड तीर्थ में भी पूज्य आचार्यश्री को दो बार इस वर्ष के चातुर्मास का लाभ प्रदान करने हेतु विनती की थी।

आचार्य श्री के अब तक भीनमाल में कुल 3 चातुर्मास (मुनि पद में) क्रमशः सन 1986, सन 1991 एवं सन 2003 में हो चुके है, अब करीब 17 वर्ष पश्चात पुनः आचार्यश्री का भीनमाल में चातुर्मास होने जा रहा है।उनके चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।यह जानकारी जे के संघवी ने दी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम