कोरोना महामारी निवारण हेतु उज्जैन में अनुष्ठान

झालरिया मठ में दस दिन चलेगा अनुष्ठान
उज्जैन। रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल झालरिया मठ में कोरोना महामारी के निवारण हेतु किए जा रहे 10 दिवसीय अनुष्ठान में शामिल हुए।
इस दौरान अनुष्ठान में मंत्री श्री पटेल के साथ विधायक पारस जैन ने भी आहूति दी। अनुष्ठान के दौरान पूर्व सांसद  चिंतामणि मालवीय , बहादुर सिंह बोर मुंडला, विधायक डॉ मोहन यादव, छोटू बना, विवेक जोशी, वीरेंद्र कावड़िया, श्री शक्ति सिंह चौधरी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा अधिकारीगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के निवारण के लिए झालरिया मठ में 10 दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है । अनुष्ठान के मुख्य आचार्य पंडित गौरव उपाध्याय हैं । इसका समापन आगामी बुधवार को होगा । इसके अतिरिक्त अनुष्ठान में बतौर सहयोगी पंडित यश जोशी, पंडित वेद प्रकाश त्रिवेदी, पंडित तुषार जोशी भी शामिल होंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम