बंधू त्रिपुटी का शंखेश्वर में चातुर्मास प्रवेश

सादगीपूर्ण होगा चातुर्मास 
शंखेश्वर :- श्री नवअपूर्वअमर कृपा पात्र बंधू त्रिपुटी मुनि श्री आगम-प्रशम-वज्ररत्नसागर जी का चातुर्मास
शंखेश्वर महातीर्थ स्थित आगम मंदिर में संपन्न हुआ.गुरु भगवंतों ने सभी गुरु भगवंतों से निवेदन किया की प्रत्यक्ष दर्शन का भाव समय अनुकूल होने पर करें.चातुर्मास प्रवेश 24 जून बुधवार को चातुर्मास प्रवेश सादगी पूर्ण रूप से हुआ.वज्ररत्न सागरजी ने कहा की चातुर्मास मंगलमय हो इसके लिए आपकी शुभकामनाअपने घर से ही भेजे व एक माला पार्श्वनाथ प्रभु की जरूर गिने ताकि हम जल्द से जल्द इस संकट से मुक्त हो.प्रशामरत्न सागरजी म.सा. का जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया गया. सभी को समय समय पर कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप