आर्सेनिक एल्बम 30 का निशुल्क वितरण
प्रतिकार शक्ति बढाती हैं होम्योपैथिक दवा
मुंबई :-आयुष मंत्रालय , भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिकार शक्ति को बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 इस होम्योपैथिक दवा के रूप में उपयोग करने की सलाह दी हैं. मुंबई महानगरपालिका ने कोविड 19 रोग के प्रसार को रोकने के लिए सायन प्रतिक्षा नगर में होम्योपैथिक दवा वितरण के लिए सतव चैरिटेबल संस्था और सतव होम्योपैथी को अनुमति दी थी.
संस्था के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की यह दवा आपकी प्रतिकार शक्ति को बढ़ाती हैं. उन्होंने कहा की फील्ड में काम करनेवालों को तीन बार यह कोर्स करना चाहिए. डॉ. गुप्ता के नेतृत्व में अबतक 60 हजार से ज्यादा लोग इस दवा से लाभान्वित हो चुके हैं. संस्था ने सायन प्रतिक्षा नगर और एफ वार्ड तथा अन्य क्षेत्रों के अलावा पवई,महालक्ष्मी झुग्गी,वर्सोवा,मस्जिद बुंदर,बांगुर नगर,बोरीवली,बांगुर नगर,क़ुरार गांव,के अलावा अनेक पुलिस स्टेशन में इसका वितरण कर चूके हैं.इस काम में रोटरी क्लब ऑफ़ सायन का भी सहयोग मिला हैं. इस कार्य को सफल बनाने में डॉ रोहन बारटेके, डॉ सुहास देसाई, डॉ साधना कौशल,डॉ जुवेरिया शेख, डॉ सायली शिंदे, डॉ यारीश सदरी, डॉ तलत हसन, डॉ फुरकान कुरेशी और डॉ रिधि माडवाल ने मेहनत की
मुंबई :-आयुष मंत्रालय , भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिकार शक्ति को बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 इस होम्योपैथिक दवा के रूप में उपयोग करने की सलाह दी हैं. मुंबई महानगरपालिका ने कोविड 19 रोग के प्रसार को रोकने के लिए सायन प्रतिक्षा नगर में होम्योपैथिक दवा वितरण के लिए सतव चैरिटेबल संस्था और सतव होम्योपैथी को अनुमति दी थी.
संस्था के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की यह दवा आपकी प्रतिकार शक्ति को बढ़ाती हैं. उन्होंने कहा की फील्ड में काम करनेवालों को तीन बार यह कोर्स करना चाहिए. डॉ. गुप्ता के नेतृत्व में अबतक 60 हजार से ज्यादा लोग इस दवा से लाभान्वित हो चुके हैं. संस्था ने सायन प्रतिक्षा नगर और एफ वार्ड तथा अन्य क्षेत्रों के अलावा पवई,महालक्ष्मी झुग्गी,वर्सोवा,मस्जिद बुंदर,बांगुर नगर,बोरीवली,बांगुर नगर,क़ुरार गांव,के अलावा अनेक पुलिस स्टेशन में इसका वितरण कर चूके हैं.इस काम में रोटरी क्लब ऑफ़ सायन का भी सहयोग मिला हैं. इस कार्य को सफल बनाने में डॉ रोहन बारटेके, डॉ सुहास देसाई, डॉ साधना कौशल,डॉ जुवेरिया शेख, डॉ सायली शिंदे, डॉ यारीश सदरी, डॉ तलत हसन, डॉ फुरकान कुरेशी और डॉ रिधि माडवाल ने मेहनत की
It is a great initiative by Dr.Rakesh Gupta sir.. and a great honour working with you sir
जवाब देंहटाएं