स्व बचाव हेतु गुरु भगवंतों कोआयुर्वेदिक किट

राणकपुर फाउंडेशन  उपक्रम 

मुंबई:-कोविड 19 के बचाव हेतु प्रतिष्ठित संस्था राणकपुर फाउंडेशन की और से मुंबई में बिराजमान गुरु भगवंतों को आयुर्वेदिक किट प्रदान की गयी. फाउंडेशन के रमेश रांका ने बताया की किट भायकला जैन मंदिर में बिराजमान प्रखर प्रवचनकार परम पूज्य आचार्य श्री रत्नसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.,ठाणे जैन मंदिर में बिराजमान परम पूज्य आचार्य श्री राजयश सूरीश्वरजी म.सा.,श्री वीतराग सूरीश्वरजी म.सा.सहित मुलुंड में बिराजमान आचार्य भगवंतों को भी अर्पण किये गए.
रांका ने बताया की ऐसे 900 किट मुंबई एवं उसके आसपास बिराजमान साधु-साध्वियों को स्व बचाव के लिए दिए जायेंगे. किट वितरण कार्यक्रम में प्रदीप राठोड,प्रमोद चंडालिया,नरेश रांका,अरविंद राठोड,संदीप कोठारी,पुलकित बाफना,अशोक गुगलिया,मनोज ढेलारियावोरा व भरत जैन उपस्थित थे. ज्ञात हो फाउंडेशन समय समय पर सामाजिक धार्मिक उपक्रम करता रहता हैं.      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम