पुना में अभयदेव सूरीश्वरजी के चातुर्मास प्रवेश पर त्रिवेणी संगम
चातुर्मास प्रवेश 1 जुलाई को
पुना :- राज्य की सांस्कृतिक व धार्मिक नगरी पुना में तपागच्छ प्रवर समिति कार्यवाहक, महामांगलिक प्रदाता,पालीताणा व शंखेश्वर महातीर्थों के विकास प्रेरक, डहेलावाला समुदाय के परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा के 1 जुलाई को पुण्यवंता चातुर्मास प्रवेशोत्सव पर त्रिवेणी संगम है।इस अवसर पर चातुर्मास का मंगलमय प्रवेश,बेसते महिने का महामांगलिक तथा गच्छाधिपति गुरुदेव के गच्छाधिपति पद का 18 मा वर्ष मां प्रवेश भी हैं।
श्री गोड़ीजी जैन टेंपल ट्रस्ट के तत्वावधान में होनेवाले कार्यक्रम में गुरुदेव के साथ कार्य कुशल आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा आदि साधु साध्वीजी भगवंत का भी मंगल प्रवेश होगा। आचार्य मोक्षरत्न सूरीश्वरजी ने बताया कि बहेनो को आराधना करने पूज्य गच्छाधिपति की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्री संयम-गुणपूर्णा श्रीजी म. सा. की शिष्या साध्वी श्री सौम्यपूर्णा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-11 तथा साध्वी श्री तारकयशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-2 का भी प्रवेश होगा।
अषाढ सूद बीज , शुक्रवार, 1 जुलाई को सुबह 08.15 बजे भवानी पैठ से भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश यात्रा जिसका आगमन सुबह 9.15 बजे श्री गोड़ीजी जैन संघ-गुरूवार पैठ में आगमन के बाद सुनह 9.30 धर्मसभा, 11.30 बजे गूढ़-शास्त्रीय रहस्य युक्त बेसते महिने का महामांगलिक होगा।प्रवेशोत्सव के उपलक्ष्य में समुह आयंबिल व संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया है।इसके लाभार्थी: दानवीर श्रेष्ठीवर्य कमलाबेन रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल (माणिकचंद ग्रुप- पुना) है।
कार्यक्रम का संचालन चिराग दोशी व भक्ति की रमझट संगीतकार त्रिलोक मोदी जमायेनंगे।चातुर्मास प्रवेश में बाहर गांव से पधारनेवाले आवास के लिए मृणालभाई से फ़ोन नंबर 9960500588 पर संपर्क करें। संघ ने निवेदन किया है कि 15 जून तक उपरोक्त नंबर पर आप इन्फॉर्म करे ताकि व्यवस्था करने में आसानी रहे। समस्त कार्यक्रम के आयोजक एवं निमंत्रक श्री गोड़ीजी जैन टेम्पल ट्रस्ट- पुना हैं।संघ ने चातुर्मास में गुरु भगवंतों के दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें