रेल मंत्री ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया
मुंबई सेंट्रल स्थित यूनिफाइड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (यूसीसीसी) की कार्यप्रणाली की समीक्षा की
फोटो कैप्शन: पहली तस्वीर में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुंबई सेंट्रल स्थित यूनिफाइड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (यूसीसीसी) की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर बने POD कॉन्सेप्ट आधारित रिटायरिंग रूम का निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीसरी और चौथी तस्वीरों में, स्टेशन पर सहायकों (कुली) और यात्रियों के साथ संवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई :- केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 5 जून, 2022 को मुंबई सेंट्रल स्टेशन का दौरा किया। श्री वैष्णव ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मुंबई सेंट्रल स्थित यूनिफाइड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (यूसीसीसी) का भी दौरा किया और इसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार लाहोटी, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तथा पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी थे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन प्रबंधन प्रणाली (टीएमएस) के साथ-साथ एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (यूसीसीसी) का ध्यानपूर्वक निरीक्षण किया और इस उन्नत तकनीक की सराहना की। उन्होंने यूसीसीसी की कार्यप्रणाली की सराहना की, जो आसान डेटा संग्रह, डेटा निगरानी को सक्षम बनाता है और वास्तविक समय में निर्णय लेने में मदद करता है, साथ ही सुरक्षा और संसाधन अनुकूलन को बेहतर बनता है। इसके बाद, वैष्णव ने युवा रेलवे अधिकारियों के साथ संवाद किया तथा उन्हें चुनौतियों का सामना करने और रेलवे के उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ 'मंडलों के सशक्तिकरण' के अपने दृष्टिकोण को साझा किया और उनसे गति शक्ति के बारे में अपने विचार साझा करने के लिए कहा। उन्होंने उन्हें भारतीय रेलवे को नए शिखर पर ले जाने और भारतीय रेल को विश्व स्तरीय रेलवे में रूपांतरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बाद में रेल मंत्री ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष का दौरा किया और यात्रियों से बातचीत के अलावा उनसे स्वच्छता, समयपालन, ट्रेन सेवाओं आदि के बारे में फीडबैक लिया। वैष्णव उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर प्रसन्न हुए। रेलमंत्री ने स्टेशन पर स्थित एक वेंडर स्टॉल का दौरा कर डिजिटल भुगतान सुविधा के बारे में जानकारी ली व स्टेशन पर सहायकों (कुलियों) से भी बातचीत की। तत्पश्चात उन्होंने POD कॉन्सेप्ट आधारित रिटायरिंग रूम का निरीक्षण किया।
वैष्णव ने टिकट चेकिंग स्टाफ के कार्यालय का दौरा भी किया, जहां मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें अवगत कराया कि मुंबई सेंट्रल मंडल ने मई महीने में रु 12.24 करोड़ जुर्माना से प्राप्त किये, जो अब तक की सबसे ज्यादा टिकट चेकिंग से प्राप्त है और भारतीय रेल पर सर्वाधिक है। इसके बाद वे सूरत तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के लिए निरीक्षण कार से रवाना हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें