नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को
गोल्डन स्टार फाउंडेशन का कार्यक्रम
भायंदर :- सामाजिक संस्था गोल्डन स्टार फाउंडेशन ने विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है।कोरोना के चलते पिछले दो साल से आयोजन नही हो सका था।
ग्रुप के अध्यक्ष महेंद्र पोरवाल ने बताया कि रविवार 26 जून को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भायंदर(वेस्ट) के कपोलवाड़ी में होनेवाले शिविर में डॉक्टरों द्वारा नेत्र संबंधी रोगीयो की जांच एंव निःशुल्क दवाई वितरण और निःशुल्क मोतीयाबिन्दु ऑपरेशन किया जाएगा।साथ ही जिनके चश्मे का नंबर होगा उन्हें नंबर वाले चश्में निःशुल्क दिए जाएंगे साथ ही कॅम्प में आनेवाले सभी की मेडिकल जांच निःशुल्क में कि जाऐगी।
शिविर में डॉ . रामविलास नाग,एम एस ऑरथोपेडीक स्पे. (केम हॉस्पिटल), तारा नेत्रालय, मीरा - भाईदर (अंतर्गत तारा संस्थान उदयपुर), फैमिली केयर हॉस्पिटल, केशवसृष्टी वनौषधी आयुर्वेदिक औषधी, केम हॉस्पिटल, नाथ हीलिंग सेवाएं देगा।शिविर को सफल बनाने में महेन्द्र के. जैन(पोरवाल),जयंतीलाल जैन विक्रम जैन, भरत जैन, जितेंन्द्र गेहलोत, अशोक शाह , विक्की जैन,धर्मेन्द्र गांधी , जुगराज शाह, मुकेश जैन , कांतीलाल जैन , अरविंद शाह , संजय नानावटी , संजीव सैन , मितेश त्रिवेदी , रसीक शाह , अरुण पुनमिया , कमल सुराणा आदि प्रयत्नशील हैं।सहयोगी संस्था में श्री जिनेश्वर मंडल हैं।
अधिक जानकारी के लिए 72083 91634 /
72083 11086 / 99678 21921 पर संपर्क करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें