पौधों से मिलता है प्राणीमात्र को जीवन:- जगदीशचंद बोथरा

सांसियों का तला विद्यालय में हुआ पौधारोपण, लगाएं 61 पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

कवि मुकेश अमन


बाड़मेर :-
थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री जगदीशचन्द बोथरा के मुख्य अतिथ्यि, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, ट्रस्टी गौतम बोथरा व पार्षद दिनेश भंसाली की उपस्थिति में 61 से अधिक पौधे लगाएं गए ।

एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया कि राजस्व गांव सांसियों को हरित ग्राम बनाने को लेकर पर्यावरण दिवस से ठीक एक दिन पूर्व  वृक्षारोपण किया गया । आगामी दिनों में सांसियों का तला राजस्व गांव में 250 से अधिक पौधे लगांए जायेंगें तथा उनकी पूर्ण सुरक्षा व देखरेख सुनिश्चित की जायेगी । गांव के युवाओं व मातृशक्ति की टीम बनाकर पर्यावरण संरक्षण व जागृति का कार्य सम्पन्न होगा ।विद्यालय प्रांगण में 61 पौधे बोथरा के आर्थिक सहयोग से लगाएं गए । 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान टीम द्वारा किया जा रहा पौधारोपण का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है । प्राणीमात्र मूल रूप से पौधों पर ही निर्भर रहता है ।पौधों से ही प्रत्येक प्राणी के जीवन का अस्तित्व है । बोथरा ने कहा कि पौधों से ही प्रकृति में रौनक, रंगत और सुन्दरता बढ़ती है । 

कार्यक्रम में गौतम बोथरा, नगरसेवक दिनेश भंसाली, दिनेश बोहरा, हरीश बोथरा, क्रिसिल फाउण्डेशन के सामीर खान, राहुल, विक्रम, दिनेश वागाराम,सहित विद्यालय के बच्चे व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम