28 वर्षीय जैन साध्वी की कार की टक्कर से दर्दनाक मौत,
20 फीट हवा में उछल कर सिर के बल पत्थर पर गिरीं
From :- www.jain24.com
पाली। पाली-जोधपुर राजमार्ग पर खारड़ा के निकट मेहसाणा गुजरात की जैन साध्वी शास्त्रज्ञा श्रीजी पाली से जोधपुर की तरफ पैदल विहार करते हुए जा रही थी कि सामने से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। जिससे साध्वी की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पाली, जोधपुर व रोहट से जैन समाज के लोग पहुंचे।
पाली-जोधपुर राजमार्ग पर घूमटी स्थित गौतमगुण विहार से सुबह करीब साढ़े पांच बजे कई साधु-साध्वियां पैदल जोधपुर के लिए रवाना हुए। खारड़ा व ओम बन्ना धाम के बीच जोधपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने साध्वी शास्त्रज्ञा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साध्वी हवा में करीब 20 फीट उछलने के बाद सिर के बल सड़क किनारे पत्थर पर गिरीं। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में पाली, रोहट व जोधपुर से जैन समाज के लोग सहित ओमबन्ना के पुत्र महान पराक्रमी सिंह सहित कई जने मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर रोहट थाने से हेड कांस्टेबल चेनाराम मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी। बताया जा रहा है कि कार एक डॉक्टर ड्राइव कर रहा था जो सुमेरपुर की तरफ जा रहा था।
ङाॅकटर लोगो की जान बचाता है और ईधर तो ङाॅकटर ने ही जैन साध्वी की जान लेली
जवाब देंहटाएंSuryoday ke pahle na nikle. Sare driver subah aadhi nind me hote hai aadhe nashe me. Road par ek ke piche ek chale. Road gher kar nahi. Samaj ke log unko agle thikane tak chodne jaye. Aate hai tab baje se late hai julus nikal kar jate hai tab 500-1000 log hote hai. Jate waqt 20-25. Sari galti driver ki nahi hoti hamesha. Sadhu log bhi road gher kar chalte hai bate karte ye soch kar ki gadi side se nikal lega. . Har mahine india me average 2 sadhu road par accident me Jan gawate hai.
हटाएंबहुत दुखद समाचार
जवाब देंहटाएंभारत ही विश्व में इकलौता देश हैं जहाँ निर्दोषो को मार कर अपराधी खुले घूमते हैं। उस देश का तो डूबना निश्चित हैं जिस देश के समाज के आदर्श अपराधी हैं और वो देश में सत्ता चला रहे हैं। स्तिथि बहुत भयावह हैं।
जवाब देंहटाएंमैं सहमत हू ... देश बदमाश और गुंडोके हातो में चला गया है !! आगे की परिस्थिती बहूत भयानक होगी
हटाएंजैन साधु साथियों का बिहार करते समय सड़क हादसों का ज्यादा इजाफा हुआ है! और यह गंभीर विषय है !इस पर ध्यान देने की जरूरत है !इनकी यात्रा सुरक्षित हो ,एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षा के साथ पहुंचे ! इसकी व्यवस्था समाज को नए सिरे से करनी चाहिए! ना कि इनको सड़क हादसों में आहुति देने के लिए छोड़ना चाहिए!
जवाब देंहटाएंदेश का सबसे बड़ा सक्षम समाज जैन समाज और जैन समाज पर आश्रित साधु संत अगर सड़क हादसों नेट चल जाए तो यह चिंतनीय है समाज को साधु संतों के विहार की नई व्यवस्था पर पुनर्विचार करना चाहिए सुरक्षा अति आवश्यक है दर्दनाक हादसों पर गौर करना चाहिए
जवाब देंहटाएं