राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास 27 जून को

खेल राज्य मंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया


जयपुर :-
खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री अशोक चांदना ने रविवार को जनपथ स्थित युवा आवास परिसर का दौरा कर 27 जून को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

खेल राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। यूथ हाॅस्टल का विस्तार होने से युवाओं को उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया हो सकेगी, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट व गाईड, एनवाईकेएस के स्वयंसेवक, खिलाड़ी एवं साहसिक खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जा सकेगा।

चांदना ने युवा बोर्ड के अध्यक्ष  सीताराम लाम्बा, उपाध्यक्ष सुशील पारीक, राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूथ बोर्ड के सदस्य सचिव श्री कैलाश पहाड़िया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम