गच्छाधिपति अभयदेव सूरीश्वरजी व दौलत सागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास मुंबई में
तपागच्छ सम्मेलन को गति प्रदान करने हेतु चातुर्मास स्थल में बदलाव
मुंबई :- तपागच्छ प्रवर समिति कार्यवाहक, महामांगलिक प्रदाता,पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकास के प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा, संघ स्थवीर, परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी महाराजा का चातुर्मास मुंबई उपनगर के विलय पारले जैन संघ में होगा।
गच्छाधिपति के साथ परम पूज्य आचार्य श्री नंदिवर्धन सागर सूरीश्वरजी महाराजा,परम पूज्य आचार्य श्री हर्षसागर सूरीश्वरजी महाराजा,परम पूज्य कार्य कुशल आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा आदि विशाल साधु साध्वीजी भगवंत का चातुर्मास श्री चंद्रप्रभ स्वामी जिनालय विलेपार्ले(वेस्ट)-में होगा।
गुरु भगवंतों का चातुर्मास प्रवेश अषाढ सूद-11, रविवार, 10 जुलाई को सुबह 8.30 बजे होगा।संपूर्ण चातुर्मास के लाभार्थी श्री विलेपार्ले जैन संघ की आज्ञा से बाबुलालजी मिश्रीमलजी भणशाली..(Bhansali Engineering Polymers Ltd.) हैं।
श्री विलेपार्ले श्वे.मू.पू. जैन संघ & चेरिटेबल ट्रस्ट ने चातुर्मास में गुरु भगवंतों के दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं।कहा जा रहा है कि तपागच्छ सम्मेलन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से चातुर्मास मुंबई में हो रहा हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें