बांद्रा स्टेशन के पूर्व में नये टिकट बुकिंग कार्यालय की शुरुआत
एक करोड़ की लागत से बना बुकिंग ऑफिस
मुंबई :- यात्रियों की सुविधा के लिए और टिकट लेने को सुगम बनाने के लिए बांद्रा (पूर्व) में दक्षिणी फुट ओवर ब्रिज पर एक नया टिकट बुकिंग कार्यालय खोला गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बांद्रा (पूर्व) में एक नया बुकिंग कार्यालय खोला गया है। यह दक्षिण पैदल ऊपर पुल पर स्थित है। इस बुकिंग कार्यालय में 4 काउंटर हैं जिनमें दिव्यांगों के अनुकूल एक खिड़की भी शामिल है। 195 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल के साथ इसका कतार क्षेत्र 120 वर्गमीटर है और इसमें 75 वर्गमीटर का पाथवे है।
ठाकुर ने बताया कि यह लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह बुकिंग कार्यालय विशेष रूप से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और कलानगर क्षेत्र से आने वाले अनेक यात्रियों के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होगा। इस नए बुकिंग कार्यालय के साथ अब बांद्रा में तीन बुकिंग कार्यालय हैं। इनमें मुख्य बुकिंग कार्यालय पश्चिम की ओर स्थित है, जबकि अन्य दो पूर्व की ओर, एक उत्तर पूर्व एफओबी डेक पर और दूसरा दक्षिण एफओबी में नया बुकिंग कार्यालय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें