नित्यानंद सूरीश्वरजी आंध्रप्रदेश में राजकीय अतिथि
चातुर्मास हेतु चेन्नई की और विहार
हैदराबाद :- आंध्र प्रदेश में आगमन पर शांतिदूत गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा के आतिथ्य सत्कार व विहार सुरक्षा को लेकर विभिन्न जिलों का पुलिस प्रशासन तत्पर हैं।
राजस्थान से चेन्नई की तरफ चल रही सुदीर्घ तथा उग्र विहार यात्रा के दौरान आंध्रप्रदेश में पहुंचने से पूर्व श्री आत्मानन्द जैन महासभा , आंध्र प्रदेश के निवेदन पर परम पूज्य गच्छाधिपति को आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों की पुलिस को आतिथ्य सत्कार के साथ पूर्ण सुरक्षापूर्वक विहार करवाने हेतु आदेश जारी किए हैं।
ज्ञात रहे कि इससे पहले पंजाब , हरियाणा , मध्यप्रदेश की सरकारों ने भी गच्छाधिपति जी को राजकीय अतिथि का सम्मान प्रदान करके पूर्ण विहार सुरक्षा हेतु पुलिस सहयोग प्रदान किया था ।आत्मानंद जैन सभा व जैन संघ नेआंध्र प्रदेश सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी जैन संतों के सुरक्षित विहार यात्रा में सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।
गुरुदेव का आगामी सम्भावित कार्यक्रम व विहार 3 जुलाई को नायडूपेटा ( आन्ध्र प्रदेश ) में जैन भवन - श्री आत्म वल्लभ नित्यानंद हॉल का खनन व शिलान्यास, 5 जुलाई - रामापुरम में निर्माणाधीन दक्षिण भारत के विजय वल्लभ स्मारक में पदार्पण , महापूजन , धर्मसभा,6 जुलाई - गुमडीपुण्डी में नवनिर्मित जैन स्थानक भवन का भव्य उद्घाटन,7 जुलाई चेन्नई सीमा में आगमन व केसरवाड़ी जैन तीर्थ में पदार्पण,8 जुलाई - जैन दादावाड़ी , अयनावरम ,9 जुलाई - K L P Abhinandan Apartment में भव्य चातुर्मासिक प्रवेश,12 जुलाई चातुर्मास प्रारम्भ,16 जुलाई को प्रथम महामंगलकारी संक्रान्ति समारोह ,17 जुलाई को अनुकम्पा दिवस ( गच्छाधिपति गुरुदेव का 65वां पावन जन्मदिवस )का कार्यक्रम होगा।
गुरुदेव श्री जी का वर्तमान में चेन्नई की तरफ विहार सुख साता पूर्वक चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें