तत्वलता श्रीजी का चातुर्मास नागदा में

चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई  को

बृजेश बोहरा


नागदा :-
त्रिस्तुत्रिक समुदाय के गच्छाधिपति पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी 
म.सा. के पट्टधर आचार्य श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री तत्वलता श्रीजी म.सा.का चातुर्मास मध्यप्रदेश के नागदा शहर मे होगा।

साध्वीजी के साथ कुसुमलता श्रीजी, राजयशा श्रीजी, जिनांगयशा श्रीजी, करूणायशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 5 का भी चातुर्मास नगर में है।साध्वीजी का भव्य मंगल प्रवेश 4 जुलाई सोमवार को होगा।साध्वी श्रीजी ने जयंतसेन म्युजियम मोहनखेडा तीर्थ पर नागदा श्रीसंघ की उपस्थिति मे की घोषणा। नागदा चातुर्मास प्रवेश के मुहूर्त लेने हेतु नगर से श्रीसंघ के अध्यक्ष व चातुर्मास समिती के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व मे अनेक सदस्य म्युजियम पहुँचे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम