जैन दिव्यांग लोगोँ के लिए पंचतीर्थी का आयोजन
श्री माणिभद्र वीर भक्ति मंडल का आयोजन
ठाणे :- हर साल की तरह इस साल भी ठाणे के श्री माणिभद्र वीर भक्ति मंडल द्वारा जैन धर्म के सभी समुदायों के दिव्यांग पोलियोग्रस्त, पेरेलाईज व कैंसर पीड़ित भाई - बहनों के लिए.निशुल्क( फ्री) श्री सम्मेत शिखरजी सहित आसपास के पंचतीर्थी की महायात्रा का आयोजन किया गया है।
मंडल के संस्थापक प्रकाश ढालावत ने बताया कि तीर्थ यात्रा में पुरे भारत के किसी भी राज्य से जैन श्वेताम्बर,दिगंबर, तेरापंथी, स्थानकवासी किसी भी समुदाय के दिव्यांग भाई बहन आ सकते हैं। मंडल की यह 19 वी यात्रा होगी।ढालावत ने बताया कि 3 जनवरी से शुरू होनेवाली यात्रा का समापन 13 जनवरी को होगा।उन्होंने बताया कि 70% से ज्यादा अपंगता.व जवान दिव्यांग लड़की के साथ परिवार का सदस्य भी फ्री रहेगा।मंडल ने 18 साल मे 5972 जैन दिव्यांगों को यात्रा करवाई है।उन्होंने अपील की है कि ब्रेस्ट कैंसर की महिलाएं व हाथ के पोलीयो वाले फार्म नही भरे। फॉर्म पोस्ट या मोबाइल से भेजे जाएंगे। फॉर्म की अंतिम तारीख 10 नवंबर हैं।आप इस यात्रा में सहयोग भी कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए प्रकाश ढालावत (खिमेल), महावीर मेडिकल, गोडीजी चाल, 229, गुलालवाड़ी , मुंबई 400002. (मोबइल) 09869672417 / 09828585538, हसमुख परमार. - 09820760094 अथवा सीए मनोज जैन - 09819365335 पर संपर्क करें।
इस लाभ के sms को ज्यादा से ज्यादा जैन समाज मे share करे जिस से किसी दिव्यांग भी बहनों को धार्मिक यात्रा का लाभ मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें