उप प्रवर्तक विनय मुनि का चातुर्मास सादड़ी में

6 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश 


सादड़ी :-
उप प्रवर्तक श्री विनय मुनिजी म.सा. "वागीश", उप प्रवर्तक मधुर प्रवचनकार श्री गौतमुनिजी म.सा. "गुणाकर", श्री संजयमुनिजी म.सा. "सरल "  श्री सागरमुनिजी म.सा. "शुभम, आदि ठाणा का चातुर्मास अरावली पर्वतों की हसीन वादियों में गोडवाड़ की पुण्य धरा सादड़ी (राणकपुर) नगरी में होगा।

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, सादड़ी (राज) के तत्वावधान में 6 जुलाई को  महावीर भवन धर्म स्थानक में होगा।बहनों को आराधना हेतु गुरुदेव के साथ तपचंद्रिका साध्वी श्री मनिषा श्रीजी म.सा. व प्रवचनकार व मधुर गायिका साध्वी श्री पुर्वा श्रीजी म.सा.आदि का भी प्रवेश होगा।इस मंगलमय सुअवसर पर संघ ने सहपरिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे, एवं मंगलीक एवं दर्शन का लाभ लेने की विनंती की हैं।यह जानकारी कल्पेश कावेडिया ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप