बंधु त्रिपुटी का चातुर्मास अंधेरी में

भव्य प्रवेश 9 जुलाई को


मुंबई
:- मालव भूषण परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.,वर्धमान तपोनिधि आचार्य श्री अपूर्वमंगल सूरीश्वरजी व स्वाध्याय रसिक श्री अमररत्नजी के दिव्य आशिस से श्री नर-अपूर्व-अमर कृपापात्र मुनिराज श्री आगमरत्न सागरजी,प्रशमसागरजी व प्रखर प्रवचनकार वज्ररत्न सागरजी म.सा.का चातुर्मास मुंबई के उपनगर अंधेरी में हो रहा है।

मध्यप्रदेश में 11 मंदिरों की एकसाथ प्रतिष्ठा पूर्ण कर मुंबई की और विहार कर रहे त्रिपुटी बंधु का भव्य चातुर्मास प्रवेश श्री चन्द्रप्रभ स्वामी जैन तपागच्छ श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में 9 जुलाई को अंधेरी (वेस्ट) में होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।ज्ञात हो बंधु त्रिपुटी का दादर स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर में ऐतिहासिक व यादगार चातुर्मास हुआ था।चातुर्मास में गुरुदेव के दर्शन वंदन का लाभ ले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम