दिव्यांगों को 'ई रिक्शा' देगी मीरा भायंदर मनपा
ई-रिक्शा के खरीद में साढ़े 17 लाख रुपये
भाईंदर :-राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'मेरी वसुंधरा' मुहिम के अंतर्गत एमबीएमसी ने दिव्यांगों को 'ई-रिक्शा' वितरण का निर्णय लिया है। पहले चरण में मनपा 10 दिव्यांगों को रिक्शा का वितरण करेगी। राज्य सरकार की पर्यावरण पूरक 'मेरी वसुंधरा' अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने हेतु ज्यादा से ज्यादा 'ई-रिक्शा' के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि इस अभियान की शुरुआत 14 अक्टूबर 2020 को हुआ था।
● रिक्शा चलाने का मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण
एमबीएमसी आयुत्त दिलीप ढोले ने बताया कि दिव्यांगों को 'ई-रिक्शा' चलाने का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में आने वाला सारा खर्च मनपा द्वारा वहन किया जायेगा। अभी तक 14 दिव्यांगों ने 'ई-रिक्शा' पाने हेतु आवेदन किया है जिसमे से 10 दिव्यांगों का चयन एक 5 सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा।
● दिव्यांगों के लिए बजट में डेढ़ करोड़ रुपये का प्रावधान
मनपा के वार्षिक बजट में दिव्यांगों के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ई-रिक्शा के खरीद में साढ़े 17 लाख रुपये खर्च आये है। आने वाले समय मे और भी 'ई-रिक्शा' खरीदे जाएंगे। आपको बतादे की शहर के दिव्यांगजनो को बजट और उसके इस्तेमाल को लेकर लगातर शिकायतें रही है।
● 'ई-रिक्शा' पाने हेतु पात्रता
40% से अधिक दिव्यांग होना
जिला अस्पताल से दिव्यांगता का प्रमाणपत्र
5 साल से शहर का निवासी
सालाना आय ढाई लाख से कम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें