डहेलावाला में 10 दीक्षा का मुहूर्त प्रदान

अभयदेव सूरीश्वरजी की निश्रा में हुआ कार्यक्रम


सूरत :-
तपागच्छ में विद्यमान सबसे प्राचीन व परमात्मा महावीर स्वामी की परंपरा में 77 वी पाट पर बिराजमान तपागच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय रामसूरीश्वरजी महाराजा डहेलानां समुदाय"में 10 से ज्यादा दीक्षा होने जा रही हैं,इन सभी दीक्षार्थियों को  गुरूराम पावनभूमि में बिराजमान तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक,परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा,कार्य कुशल आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा की  पावन  निश्रा में शनिवार 13 नवंबर को दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किया गया।

मोक्षरत्न सूरीश्वरजी ने बताया कि आनेवाले दिनों में और मुहूर्त प्रदान किये जायेंगे।दीक्षित होनेवालों में  सिल्वी कोठारी, (16) सिलासणा-धानेरा, खुश्बू भंवरलाल कोठारी, (16) जसरा-धानेरा,  भव्या परेशकुमार कोठारी, (11) नागफणा,  नीतू विपुलकुमार हुंडिया, (11) नागफणा  श्रद्धा राजूभाई कोठारी, (17) रैया, श्रेया राजूभाई कोठारी, (15) रैया,  कृति जिनदत्तभाई शाह, (17) सूरत, महेक जिग्नेशभाई जोगाणी, (14) खिंमत-नवसारी, धारा दिलीपभाई शाह, (21) अमदावाद,रोशनी, (18) कुडा - हलोल का समावेश हैँ।

इस अवसर पर मुमुक्षुओं के दर्शन कर हर कोई अपनेआप को धन्य समझ रहा था। कार्यक्रम में दीक्षा मुहूर्त मिलते ही दीक्षार्थियों ने जीवदया की भी घोषणा की।10 में से 5 दीक्षा सूरत गच्छाधिपति की निश्रा में,आचार्य श्री रत्नचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.,व आचार्य श्री जगच्चन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में नवसारी मां 1, पालीताणा 1, अमदावाद 1, तथा धानेरा  में 2 दीक्षा संपन्न होगी।

सोने में सुगंध :- 

इसके साथ ही  महाराष्ट्र के सोनई नगर में जीर्णोद्धारकृत निर्मित जिनालयनी 3 फरवरी 2022 का मुहूर्त प्रदान किया गया।यह प्रतिष्ठा गच्छाधिपति की निश्रा में संपन्न होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम