तपागच्छ प्रवर समिति कार्यवाहक अभयदेव सूरी से की गृहमंत्री ने चर्चा

गच्छाधिपति को गांधीनगर चातुर्मास की विनंती 


सूरत :- 
गुरू राम पावनभूमि में चातुर्मास हेतु बिराजमान तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक,डहेलवाला समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,पालीताणा व शंखेश्वर महातीर्थ के विकास प्रेरक परम पूज्य आचार्य श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा,कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा के दर्शन वंदनार्थे पधारकर शनिवार को जैन समाज के रत्न,गुजरात के गृहमंत्री  हर्षभाई संघवी ने आशीर्वाद लिया। 

संघवी ने इस अवसर पर गच्छाधिपति से शासन व  जिनशासन के लिए करने जैसे कार्यों हेतु मार्गदर्शन लिया।संघवी ने उन्हें व इच्छुक अधिकारीयों को एक दिन का पौषध करवाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने आगामी चातुर्मास  गांधीनगर - सेक्टर 22में करने की विनंती की व चातुर्मास के पहले उनके सरकारी निवासस्थान पर पधारने का भी आग्रह किया। उन्होंने गुरु राम पवन भूमि में चल रहे उपधान तप के तपस्वियों की सुख साता (हालचाल)पूछा व निवि में पधारकर उन्हें भोजन भी परोसा।उन्होंने बाल आराधकों के साथ समय भी व्यतीत किया  सूरत शहेर की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पन्नाबेन मोमाया  ने भी आशीर्वाद लिया। 

इस अवसर पर  शुभमंगल फाऊंडेशन के ट्रस्टी,कमिटी सदस्यों के अलावा नगरसेवक केतनभाई महेता, पूर्व उप महापौर नीरव शाह आदि गणमान्य उपस्थित थे।फाउंडेशन व उपधान लाभार्थी परिवारों की और से उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया गया।   




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम