भायंदर में पोष दसमी अठ्ठम तप की आराधना

श्री पार्श्व प्रभु के जन्म दीक्षा कल्याणक पर आयोजन


भायंदर :-
श्री पार्श्वनाथ प्रभु के जन्म व दीक्षा कल्याणक के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी भायंदर में पोष दसमी अठ्ठम तप की आराधना का आयोजन किया गया है।

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक बावन जिनालय संघ के तत्वावधान में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय गभारा परिवार द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 28 से 30 दिसंबर तक आराधना बंधु बेलड़ी आचार्य श्री विजय अक्षयबोधि सूरीश्वरजी म.सा.,प्रखर प्रवचनकार आचार्य श्री विजय महाबोधि सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा व गच्छाधिपति आचार्य श्री कल्पतरु सूरीश्वरजी म.सा. कि आज्ञानुवर्तीनी साध्वी श्री शीलवती श्रीजी म.सा.आदि ठाणा कि निश्रा में यह भव्य आयोजन होगा।

इन दिनों में आराधकों को विविध क्रिया करनी होगी।आराधना के दौरान अभिषेक जलयात्रा,कुम्भ स्थापना, दीपक स्थापना,क्षेत्रपाल स्थापना विधान,पूज्यश्री के प्रवचन, शकरस्त्व महाभिषेक, जनमोत्स्व का भव्य उत्सव, श्री पार्श्वनाथ प्रभु की भावयात्रा, उत्तर पारणा,तपस्वियों के पारणे व उनका भव्य सम्मान,कुमारपाल महाराजा की आरती के अलावा संध्या भक्ति व परमात्मा की भव्य अंग रचना तथा जिनालय को सजाया जाएगा।भी होगी।अठ्ठम तप आराधना का आयोजन विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति व विश्व शांति के शुभ संकल्प के साथ करवाएं जा रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9819265389, 9223311182, 9987022449, 9821675603 , 9821675613 पर संपर्क करें।ज्यादा से ज्यादा संख्या में आराधकों से जुड़ने का आवाहन किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम