मीरा भायंदर में 75 जगहों पर मनाई जाएगी ''स्वच्छता दीपावली''
स्वच्छ सुंदर मीरा भायंदर की ली गई शपथ
विनोद मिश्र / भायंदर
इस वर्ष अमृत महोत्सव मना रहे संपूर्ण हिंदुस्थान की तर्ज पर मीरा भायंदर महानगरपालिका कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 75 विभिन्न स्थानों पर " स्वच्छता की दीवाली" मनाने का निर्णय लिया गया है। मीरा - भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले व मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की इस नव संकल्पना से सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त अजित मुठे के मार्गदर्शन में यह मुहिम शुरू की गई है।
इसकी शुरुआत मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर मनपा मुख्यालय के बगीचे में कतारबद्ध दीपों की माला प्रज्वलित कर और संपूर्ण देश व मीरा भायंदर को स्वस्छ तथा सुंदर बनाने की शपथ मनपा के सभी अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों ने ली।
इसी तरह शहर के गोल्डन नेस्ट सर्कल, मीरारोड रेलवे स्टेशन, भायंदर रेलवे स्टेशन, शहीद मेजर कौस्तुभ राणे चौक जैसे 75 महत्वपूर्ण स्थलों पर दीपों की जगमगाहत के बीच "स्वच्छता दिवाली "मना कर स्वच्छ सुंदर मीरा भायंदर शहर का व्यापक सन्देश शहरवासियों को दिये जाने,की जानकारी अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे ने दी।
यह वर्ष देश की स्वतंत्रता का अमृत जयंती वर्ष है। इसे देखते हुए मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में ''स्वच्छता की दिवाली'' मुहिम के तहत शहर के विभिन्न चौकों पर सफाई अभियान चला कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में पहल की गई है।आयुक्त दिलीप ढोले ने स्वच्छता दिवाली के शुभारंभ के अवसर पर कहा की इस वर्ष देश मे अमृत महोत्सव मनाई जा रही है। देश को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष हो गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शहर के 75 विभिन्न स्थानों पर "स्वच्छता दिवाली" मनाई जाएगी। साथ ही अपने घर, गली, मुहल्ले, कार्यस्थल पर स्वच्छता का कड़ाई से पालन तथा वर्ष भर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा ,सुंदर व स्वच्छ रखने की शपथ लेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त ( स्वास्थ्य) अजीत मुठे, उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड़, उपायुक्त संजय शिंदे, शहर अभियंता शिवाजी बरकुंड,कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित, उपअभियंता नितिन मुकने,यतिन जाधव सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
यह वर्ष देश की स्वतंत्रता का अमृत जयंती वर्ष है। इसे देखते हुए मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में ''स्वच्छता की दिवाली'' मुहिम के तहत शहर के विभिन्न चौकों पर सफाई अभियान चला कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में पहल की गई है।आयुक्त दिलीप ढोले ने स्वच्छता दिवाली के शुभारंभ के अवसर पर कहा की इस वर्ष देश मे अमृत महोत्सव मनाई जा रही है। देश को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष हो गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शहर के 75 विभिन्न स्थानों पर "स्वच्छता दिवाली" मनाई जाएगी। साथ ही अपने घर, गली, मुहल्ले, कार्यस्थल पर स्वच्छता का कड़ाई से पालन तथा वर्ष भर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा ,सुंदर व स्वच्छ रखने की शपथ लेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त ( स्वास्थ्य) अजीत मुठे, उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड़, उपायुक्त संजय शिंदे, शहर अभियंता शिवाजी बरकुंड,कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित, उपअभियंता नितिन मुकने,यतिन जाधव सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें