जीतो हुबली चेप्टर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सदस्यता बढ़ाने का आवाहन
हुबली :- जीतो हुबली चेप्टर के नाव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम मे शांतिलाल ओसवाल एवं महासचिव राकेश कटारिया ने गत वर्ष किये गए कार्यों की जानकारी दी एवं सभी का स्वागत किया. अपैक्स उपाध्यक्ष पारस भंडारी ने प्रकाश कोठरी के नेतृत्व में गठित टीम को शपथ दिलायी व जीतो अपैक्स के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने उपस्थित जैन समाज के सभी बधुओ को जीतो से जुड़ने का आहावन किया जो इससे नहीं जुड़े हुए हैं। अध्यक्ष प्रकाश कोठरी ने पद ग्रहण के बाद उन्हें अध्यक्ष चुनने हेतु आभार माना व सभी को साथ लेकर नए कार्यों को करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जीतो जैसी संस्था का अध्यक्ष बनना गौरव की बात है।
अपेक्स निदेशक प्रवीण मुथा ने युथ विंग एवं भारती हार्डी ने लेडीज विंग के पदाधिकारियों को शपथ दिलवायी। के के जी जोन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सामर ने अपने विचार प्रस्तुत किये।पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल ओसवाल ने उनके कार्यकाल में सदस्यों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व नई टीम टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष रणजीत सोलंकी ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा हुबली में मेम्बरशिप बढ़ाने पर जोर देने को कहा ।अपेक्स निदेशक सतीश मेहता., के के जी के महासचिव सुधीर गादिया भी उपस्थित थे।समारोह में जोन सचिव विक्रम जैन, कोषाध्यक्ष दीपक बोहरा, संयोजक सोहनला जैन, अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन गौतम जैन आदि अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
जीतो हुबली चेप्टर की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है :-
जीतो हुबली कार्यकारिणी में प्रकाश कोठारी चैयरमेन,अनिलकुमार जैन, शरद मोमाया वाईस चैयरमेन,भरत पटवारी महासचिव, कुणाल शाह,मनीष जैन सचिव,रमेश खींवसरा कोषाध्यक्ष, आशिष नाहटा सह कोषाध्यक्ष के अलावा अशोक भंडारी,अमित जैन,विनोद पटवा,दिलीप मुणोत होंगे।
महिला विंग :- साधना जैन चैयरपर्सन ,रसीला कोठारी,विद्या पटवारी वाईस चेयरपर्सन,ललिता सुराणा महासचिव, वनिता बेतालरा सचिव, शीतल के शाह कोषाध्यक्ष, चंचल खींवसरा सचिव होगी।
यूथ विंग :- सिद्धार्थ सुराणा चैयरमेन,भावेश जैन,दर्शन मुणोत वाईस चैयरमेन,भावेश नेतानी महासचिव,प्रतीक्षा जैन,रीत वडेरा सचिव तथा पायल कटारिया कोषाध्यक्ष होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें