अविस्मरणीय रहेगा नई दिल्ली का चातुर्मास :- कुलचंद्र सूरीश्वरजी

चातुर्मास समापन पर्व एवं आगामी चातुर्मास शिवपुरी में करनने की घोषणा


नई दिल्ली :-
श्री दिल्ली गुजराती श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ एवं श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट सोसायटी के तत्त्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा (के सी),पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी म.सा.,मुनिराज कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास समापन पर्व मनाया गया जहां श्री संघ के अनेक भाविको ने नम आंखों से अपने ह्रदयोद्गार व्यक्त किये।इस अवसर पर गुरुदेव ने चातुर्मास की भी जय बुलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के सी म.सा.ने नई दिल्ली चातुर्मास को यादगार व अविस्मरणीय बताया।कुलदर्शन विजयजी ने भी अपने विचार रखे व शास्त्र विशारद,परम पूज्य आचार्य विजय श्री  धर्मसूरीश्वरजी म.सा.(काशीवालें) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कल्पजय सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा एवं आशीर्वाद से श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ - शिवपुरी एवं समस्त जैन समाज - शिवपुरी द्वारा पिछले कई समय से की जा रही चातुर्मास की विनती को  स्वीकार करके आगामी चातुर्मास शिवपुरी में करने की घोषणा की।

शिवपुरी में चातुर्मास की घोषणा होते ही संघ में उत्साह का वातावरण छा गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम