गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी योगीराज़ ओर गीतार्थ थे :- मुनि रजतचंद्र विजयजी

विश्व पूज्य गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. का तीन दिवसीय तप आराधना महोत्सव शुरू

प्रथम दिवस केसरिया महाअभिषेक किया गया 

झाबुआ मे प्रथम बार हुआ आयोजन 


झाबुआ :-
परम पूज्य गुरुदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.का संगीतमय महाअभिषेक श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मे चातुर्मास हेतु बिराजमान मालवरत्न पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा.और पूज्य मुनिश्री जीतचन्द्र विजयजी म.सा.की पावन निश्रा में झाबुआ मे पहली बार गुरु श्रद्धा भक्ति आस्था की ज्योत को प्रकट करने वाला अद्भुत आयोजन केसर का उपयोग, सर्व औषधि का उपयोग, शंख के द्वारा  स्त्रोत्र पाठ मंत्रोच्चार के साथ शुरू किया।

 इस आयोजन के लाभार्थी श्रीमती मनोरमाबेन न्यायसिंधु कोठारी परिवार झाबुआ थे ।इस तीन दिवसीय गुरुदेव तप आराधना महोत्सव के प्रथम दिवस यह आयोजन था। गुरुदेव की मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर यह महोत्सव किया गया है। इसके बाद धर्मसभा में पूज्य मुनिश्री ने गुरु गुणानुवाद किया। प्रवचन कक्ष मे श्री राजेन्द्र सुरीश्वरजी की तस्वीर मंत्रोच्चार से विधि पूर्वक लाभार्थी डा. प्रदीप रखबचन्द्र संघवी परिवार की और से स्थापना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिवस प्रवचन देते हुए "गुरू ज्ञान का दरिया ---स्तवन से प्रारम्भ हुआ | 


ज्ञात हो झाबुआ का ऋषभदेव बावन जिनालय मे प्रभु आदिनाथ की मूर्ति की प्रतिष्ठा गुरुदेव ने की।  दोपहर मे गुरुदेव की अष्ट प्रकारी पूजन हुआ। मोहनखेड़ा में दीपावली पर्व पर मेले का लाभ लेकर पधारें बाबूलाल धुमडिया व राणमलजी धुमड़िया का बहुमान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम