गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास लुधियाना में
भव्यातिभव्य प्रवेशोत्सव 1 जुलाई को
लुधियाना :- पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा - 7 का इस वर्ष चातुर्मास गुरुभूमि पंजाब में नवनिर्मित अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय मणि लक्ष्मी धाम- जैन तीर्थ, लुधियाना में हो रहा है।ज्ञात हो गुरु इन्द्र जन्म शताब्दी वर्षोत्सव - वर्षावास स्वरूप होगा।
मुनि श्री मोक्षानंदजी म.सा.ने बताया कि श्री आत्म-वल्लभ जैन सर्वमंगल ट्रस्ट (रजि.),के तत्वावधान में प्रवशोत्सव आषाढ़ शुदि १३ शनिवार 1 जुलाई 2023, सुबह 7:30 बजे होगा।बहनों को आराधना हेतु शासन प्रभाविका साध्वी जवसंत श्रीजी म.सा. की सुशिष्या शासनरत्ना साध्वी प्रगुणा श्रीजी म.सा., मृदुभाषी साध्वी प्रियधर्मा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का भी प्रवेश होगा।
उन्होंने कहा कि गुरुदेव के सान्निध्य में 80 दिवसीय अर्थात् सांवत्सरिक महापर्व तक विशिष्ट तप-जप अनुष्ठानों के साथ चातुर्मासिक आराधना श्रावक श्राविकाओं को करवाई जाएगी वे तथा प्रवेशोत्सव पर पधारने वाले गुरुभक्त अपने आगमन की सूचना दें।गच्छाधिपतिके चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।ज्ञात हो हाल ही में इस तीर्थ की प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी।
चातुर्मास स्थल :- श्री आत्म-वल्लभ जैन सर्वमंगल ट्रस्ट (रजि.), लुधियाना मणि लक्ष्मी धाम जैन तीर्थ, अम्बाला-अमृतसर नेशनल हाईवे, दोराहा के पास, जिला-लुधियाना (पंजाब)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें