प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन
लायंस के काम सराहनीय :- अतुल भातखलकर
मुंबई :- लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न के तत्वाधान में कांदिवली ईस्ट अकुर्ली रोड पर विधायक अतुल भातखलकर ने प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया I महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र, बच्चों के लिए कंप्यूटर कोर्सेज और आमजन के लिए निशुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन भी हुआ I
प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई मशीनों की व्यवस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की तरफ से की गई I भातखलकर ने लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न के अध्यक्ष राजेश जैन एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर परेश शाह को इस शुरुआत के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया की जनता की सेवा के लिए जो भी प्रोजेक्ट लाए जाएंगे उनमें उनकी तरफ से पूरा पूरा सहयोग रहेगा I
समारोह के मुख्य अतिथि हेमंत राज सेठिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायंस क्लब में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों की जानकारी दी I विशिष्ट अतिथि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा रचना हिरण ने संस्था द्वारा चल रहे सिलाई प्रशिक्षण सेवाओं की सेवाओं से जरूरतमंद महिलाओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया I विशिष्ट अतिथि विनीता पाटोदिया कंप्यूटर डोनेशन दिए व क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न के प्रेसिडेंट राजेश जैन ने क्लब के इस दूसरे प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा मुफ्त पुस्तकालय एवं अध्यन कक्ष के उद्घाटन की शुरुआत होने पर सबको बधाई दी एवं उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कपिल बाहेती – सेक्रेटरी, राकेश भंडारी - कोषाध्यक्ष, दीपशिखा जैन –एलएलए , नीलम जैन ,सोहन राज भंडारी , नटवर बंका , विपिन संकलेचा, विजय कुमार जैन, कीर्ति अजमेरा, अनील लसोड, निधि बाहेती, लोकेश जैन, विनीत गोठी, प्रीतम हिरन, प्रहलाद काबरा, दलपत मेहता, हंसा गोठी, गायत्री बंका, कल्पना कोठारी, नारायण डांगी, अशोक सेठिया, दिलीप गोयल, लीना जैन, सुयश जैन, मुदित संकलेचा, देवयानी बाहेती, दियारा जैन एवं अन्य लायन सदस्य तथा जैन तेरापंथ महिला मंडल मुम्बई के पदाधिकारी उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें