धर्मानंद विजयजी का चातुर्मास जयपुर में

धर्मानंद विजयजी का चातुर्मास जयपुर में

चातुर्मास में रहेगी धर्म आराधना की धूम


जयपुर :-
राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर की  धन्यधरा परपंजाब केसरी आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के प.पू. शांतिदूत गच्छाधिपति आचार्यदेव श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य प्रभावक प्रवचनकार श्री धर्मानंद विजयजी (ध्रुव) म.सा. तथा सहवर्ती मुनि प्रशमरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा-2 का भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ।

चातुर्मास दौरान पूज्य श्री की निश्रा में प्रतिवर्ष होनेवाले विविध अनुष्ठान जिसमें श्री नाकोडा भैरव महापूजन, श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन, श्री सरस्वती महापूजन. श्री माणिभद्र महापूजन, श्री कालसर्प योग महापूजन, श्री नेमिनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक पर 56 दिक्कुमारिका सहित स्टेज प्रोग्राम के अलावा प्रतिमाह की संक्रान्ति, वीशस्थानक तप साँकली अट्ठम-आयंबिल तप, बाल संस्करण शिबिर अनेक विविध अनुष्ठान एवंआराधनाएँ  करवाई जायेगी।

प्रवचन प्रति दिन सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक रहेगा।निमंत्रक : श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ संघ, (पंजी)  ने गुरुदेव के दर्शन वंदन के अलावा चातुर्मास दौरान होनेवाले विविध धार्मिकअनुष्ठान-आराधना में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुडकर चातुर्मास की शोभा बढाने की अपील की हैं। 

चातुर्मास स्थल : श्री सुमतिनाथ जैन जिनालय (श्री आत्मानंद जैन सभा भवन),घी वालों का रास्ता, जौहरी बाजार, जयपुर (राज.) - 302003

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम