धर्मकीर्ति सागरजी का चातुर्मास वरली में

29 जून को होगा प्रवेश


मुंबई :-
श्री संभवनाथाय भगवान के सानिध्य में आगमोद्धारक, श्री सागरानंदसुरि समुदाय के पावापुरी तीर्थ स्थापक परम पूज्य गुरुदेव श्री कल्याणसागर सूरीश्वर महाराजा के शिष्यरत्न तेज प्रवचनी पूज्य श्री धर्मकीर्ति सागरजी (डी.के) म. सा. एवं बालमुनि श्री धर्मराज सागरजी म.सा. आदि गुरु भगवंतों का चातुर्मास हो रहा हैं।

संघ के राकेश चोपड़ा ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर मूर्ती पूजक तपागच्छ संघ (वरली नाका) के तत्वावधान में मुनिश्री का प्रवेश आषाढ सुद 11 दि. 29 जून, गुरुवार, को सुबह 7.30 बजे श्री शांतीनाथ चौक, श्रीराममील गली से वरली नाका जैन मंदिर में होगा।इस अवसर पर गुरु श्री गौतमस्वामी स्थापना, गुरुपूजन, आगमग्रंथ चार्तुमासिक विविध तपश्चर्या आराधना के चढावे बोले जायेंगे।प्रवेश के बाद नवकारसी का लाभ दें।

चार्तुमास शुभ स्थल :- श्री संभवनाथ जैन मंदिर 74/75, पंकज मेन्शन 'बी' वींग, पोद्दार हॉस्पीटल के सामने, डॉ. अॅनी बेझंट रोड, वरली नाका, मुंबई - 400018

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम