मुक्तिदर्शना श्रीजी का चातुर्मास नागदा में

28 जून को होगा भव्य प्रवेश

जीवन जैन


नागदा जंक्शन(मध्यप्रदेश) :-
श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, नागदा जं.के तत्वावधान में  परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा. के समुदायवर्तिनी साध्वी श्री प्रियदर्शनाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या स्वाध्याय प्रेमी, मधुरभाषी साध्वीवर्या श्री मुक्तिदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 8 का वर्ष 2023 का चातुर्मास हो रहा हैं।

साध्वीजी का भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश बुधवार,28 जून 2023 को सकलेचा सुपर बाजार से सुबह 8.30 बजे होगा।इस अवसर पर लाभार्थियों में सामैया कलश के लाभार्थी अभयकुमार विभोर चौपड़ा,चावल एवं चाँदी फूल से वधाने के लाभार्थी - श्री अभयकुमारजी विभोरजी चौपड़ा मंगल प्रवेश के दिन प्रथम गहुँली के लाभार्थी पारसमल दीपककुमार गांगा,नवकारसी श्रीमती मोहनदेवी कोठारी, स्वामीवात्सल्य श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ व जय जिनेंद्र के लाभार्थी  साध्वीश्री रत्नरिद्धिश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से स्व. श्री शांतिलालजी - स्व. श्रीमती बादामबाईजी प्रकाशचन्द्रजी चौधरी परिवार हैं। प्रवेश के बाद धर्मसभा होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम