श्री चिन्तामणी पार्श्वनाथ महापूजन का आयोजन

108 जोड़े होंगे शामिल


पुना :-
श्री चिन्तामणी पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में व श्री राजेंद्रसुरि गुरुदेवाय के दिव्य आशीर्वाद से महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुना में महाप्रभावशाली कल्पतरु 108 जोड़ो से युक्त श्री चिन्तामणी पार्श्वनाथ महापूजन का भव्य आयोजन किया गया है।

रविवार,18 जून को सुबह  07:00 बजे से जय जिनेंद्र प्रतिष्ठान साँस्कृतिक भवन, नाजुश्री में नवकारसी व दोपहर 08.30 बजे से महापूजन परोपकार सम्राट, गच्छाधिपति, मोहनखेडा महातीर्थ  विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ती वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा. व मुनिप्रवर श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा.मुनिश्री प्रीतियश विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में होगा।

 लाभार्थी परिवार में लापोद (राज.) निवासी मातोश्री श्रीमती जयश्रीबाई स्व.शांतिलाल पारेख, सौ:उषा निलेश पारेख/सोनल दिलीप पारेख/ राखी यतिन पारेख ,मातोश्री लक्ष्मीबाई  छगनलालजी कपूरचंदजी राठौर परिवार (वडग़ांव) परिवार हैं।अधिक जानकारी के लिए 989073068 पर संपर्क करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम