रविवार को भायंदर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चिकित्सा शिविर

गोल्डन स्टार फाउंडेशन का आयोजन


भायंदर :-
सामाजिक संस्था गोल्डन स्टार फाउंडेशन (मिरा भायंदर) ने श्री भायंदर कपोल मंडल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने बताया कि भायंदर(वेस्ट) स्थित कपोलवाडी में रविवार 18 जून को सुबह 9 से दोपहर 02 बजे तक चलनेवाले शिविर में तारा नेत्रालय, मीरा भाईंदर (अंतर्गत तारा संस्थान उदयपुर) व फेमीली केअर हॉस्पिटल केडॉ. दिलीप पटेल (M.D General Medicine),डॉ. पारस बंका (Orthopaedic),डॉ. सना शेख (Dietician),डॉ. कृणाल अरोरा (Interventional Radiologist),डॉ. प्रनेश पुरी (Cardiology in emergency) सेवाएं देंगे।डॉक्टर द्वारा नेत्र संबंधी रोगियों की जाँच एंव निःशुल्क दवाई वितरण और निःशुल्क मोतीयाबिन्दु जाँच व ऑपरेशन व नंबर वाले चश्में निःशुल्क वितरण किये जाऐंगे।

फाउंडेशन महेन्द्र के. जैन (अध्यक्ष GSF),जयंतीलाल जैन • विक्रम जैन, भरत जैन , जितेंन्द्र गेहलोत, अशोक शाह,विक्की जैन,धर्मेन्द्र गांधी,जुगराज शाह, मुकेश जैन,कांतीलाल जैन, संजय नानावटी,मितेश त्रिवेदी,रसीक शाह,अरुण पुनमिया, कमल सुराणा आदि का समावेश हैं।अधिक जानकारी के लिए 72083 91634 / 72083 11086 / 99678 21921 पर संपर्क करें।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम