उदयरत्न सागरजी का चातुर्मास मलाड में

भव्य चातुर्मास प्रवेश 25 जून को


मुंबई :-
श्री राजस्थान जैन संघ मलाड (गोल्डन टेम्पल) के तत्वावधान में जिरावला महातीर्थ मार्गदर्शक, भोपावर आदि अनेक तीर्थो के उद्धारक, मालवभूषण परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न गुरु नवरत्न कृपाप्राप्त, युवाहृदय सम्राट आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न व्दिशतावाधानी, क्रियाकुशल मुनिराज श्री उदयरत्न सागरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास मुंबई के उपनगर मलाड में हो रहा हैं।

 श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान के सानिध्य में गुरुदेव के साथ हृदयस्पर्शी प्रवचनकार  मुनिराज श्री उत्तमरत्नसागरजी , नूतन मुनिराज श्री राजर्षिरत्न सागरजी म.सा.,साध्वी श्री सुरेखा श्रीजी म.सा. आदि श्रमण- श्रमणी भगवंत का भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश रविवार, आषाढ सुदि 7 25 जून 2023 को होगा। चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है।

चातुर्मास स्थल :- श्री राजस्थान जैन संघ श्री वासुपूज्य स्वामी श्वे. .मू. पू. जैन मंदिर हीरा भवन, मामलेदार वाडी रोड नं. 3, मालाड (प.), मुंबई - 64 व्यवस्था हेतु आपके आने की अग्रिम जानकारी दे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम